जब Virat Kohli ने Anushka Sharma के लिए गाया था गाना, भावुक कर देगा ये वीडियो
विराट कोहली का अनुष्का के लिए रोमेंटिक मूड में गाना गाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो दोनों की वेडिंग पार्टी का बताया जा रहा है. वीडियो में विराट का गाना सुनकर अनुष्का भावुक होती दिख रही हैं.
विरुष्का यानि विराट और अनुष्का की जोड़ी ना सिर्फ क्रिकेट और बॉलीवुड के फैन्स को लुभाती है बल्कि वो एक ऐसे कपल हैं जो बाकी लोगों के लिए भी लव इन्सपिरेशन का काम करते हैं. क्रिकेट की दुनिया के दिग्गजों में शामिल विराट कोहली फील्ड पर अपने एग्रेसिव अप्रोच के लिए जाने जाते हैं. पिच पर गेंदबाजों की धुनाई और शानदार कप्तानी के के अलावा और भी कुछ ऐसा हिडन टैलेंट विराट के पास है जो शायद आप नहीं जानते हैं. दरअसल विराट कोहली ना सिर्फ काफी रोमेंटिक हैं बल्कि वो अनुष्का के लिए गाते भी हैं. दरअसल इन दिनों विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विराट अनुष्का के लिए गाते दिख रहे हैं. विराट ने अपनी वेडिंग पार्टी में अनुष्का की खातिर ‘मेरे महबूब कयामत होगी’ गाना गाया था. अब ये थ्रोबैक वीडियो ना सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है बल्कि इस कपल के फैन्स लगातार इसे पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
विराट का गाना सुनकर भावुक हो गई थीं अनुष्का
दरअसल वेडिंग पार्टी के दौरान विराट कोहली ने अनुष्का के लिए गाना गाया था. इस दौरान किसी गेस्ट ने इसे अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि विराट काफी मन से अनुष्का के लिए गाना गा रहे हैं तो वहीं अनुष्का भी भावुक हो जाती है. वीडियो में अनुष्का इमोशन होती साफ दिखाई दे रही हैं. जैसे ही विराट अपना गाना पूरा करते हैं वैसे ही पार्टी में तालियों की गूंज सुनाई देने लगती है. कई साल पुराना ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. और लव कपल विरुष्का ट्रेंड कर रहा है.
चार साल पुराना वीडियो हुआ वायरल
दरअसल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने दिसंबर 2017 में इटली में शादी की थी. इसी साल जनवरी में इस कपल के घर बेटी ने जन्म लिया है. कपल ने अपनी बेटी का नाम वामिका रखा है. दोनों ही इस बात का पूरा ख्याल रखते हैं उनकी बेटी मीडिया बज और लाइमलाइट से दूर रहे. दोनों ने पैपराजी को बाकायदा मैसेज लिखकर बेटी के फोटोग्राफ के लिए होड़ ना करने की अपील की थी.
ये भी पढ़ें-
पिता के निधन पर फैंस को हिना खान का संदेश, कहा- परिवार को दुआओं में याद रखना
Irrfan First Death Anniversary: इरफान को फिल्म एक्टर बनते नहीं देखना चाहते थे उनके एक्टिंग गुरू!