तस्वीर में विराट अपनी पत्नी अनुष्का का हाथ थामे जंगल में सैर सपाटा करते नज़र आ रहे हैं. जबकि अनुष्का पति विराट के साथ चल ज़रूर रही हैं लेकिन वो पीछे कैमरे को देख रही हैं.
इससे पहले अनुष्का शर्मा ने भी अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट पर विराट के साथ की एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर में दोनों लोग एक दूसरे के साथ बैठकर फोटो खिंचवाते नज़र आए थे. तस्वीर के कैप्शन में अनुष्का ने लिखा, “बेस्ट फ्रेंड फोरएवर.”
आपको बता दें कि चार दिन पहले भी विराट ने अनुष्का शर्मा के साथ की एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर में विराट और अनुष्का एक दूसरे को बाहों में थामे नज़र आए थे.
आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा फिल्म ‘ज़ीरो’ में नज़र आने के बाद से फिलहाल फिल्मों से दूर हैं. ‘ज़ीरो’ में अनुष्का शाहरुख खान और कैटरीना कैफ जैसे सितारों के साथ नज़र आई थीं. हालांकि उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.
यहां देखें अनुष्का शर्मा का गाना...