मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वक्त मिलने पर वो अपनी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा संग लॉन्ग ड्राइव पर जाना पसंद करेंगे. उन्होंने कहा, "व्यस्तता के कारण हम लॉन्ग ड्राइव पर नहीं जा पाए हैं. जब कभी आपको वक्त मिलता है तब आप अधिकतर छुट्टियों पर जाते हैं, तो अगर मैं शहर में अपने घर पर हूं, तो लॉन्ग ड्राइव पर जाने के लिए जगहों को ढूंढूंगा."


आप अपने साथ लॉन्ग ड्राइव पर किसे ले जाना पसंद करेंगे? इस पर विराट ने तुरंत जवाब दिया, "निश्चित रूप से अपनी पत्नी (अनुष्का शर्मा) के साथ जाऊंगा. क्या यह स्वाभाविक नहीं है?"






जब उनसे सवाल किया गया कि लॉन्ग ड्राइव पर कहां जाना पसंद करेंगे? इसके जवाब में विराट ने कहा, "जब आप लॉन्ग ड्राइव पर जाते हैं तो वाकई में ये नहीं सोचते हैं कि कहां जाना है. आप बस कार में बैठते हैं, एक लंबा रास्ता ढूंढ़ते हैं और बस चलते जाते हैं. जब कभी आपको लगता है कि अब बस बहुत हो गया है तब आप वापस घर आ जाते हैं और ऐसा अकसर रात में होता है जब ट्रैफिक कम होता है."


मुंबई में गुरुवार को लग्जरी कार ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर के रूप में ऑडी ए6 के लॉन्च पर मीडिया से बात करते हुए विराट ने कहा, "आप कुछ अच्छे गाने लगा देते हो और अच्छा मौसम भी इसके लिए काफी उपयोगी होता है, तो आने वाले समय में जब मैं शहर में अपने घर पर होऊंगा, तब मैं अब की अपेक्षा अधिक लॉन्ग ड्राइव पर जाऊंगा."


ये भी पढें:


छोटे पर्दे को छोड़ फिल्मों में आईं मौनी रॉय, कहा- मैं एक गर्वित टेलीविजन एक्टर हूं 


दिल्ली की इस खास जगह पत्नी गौरी से मिलने चोरी छुपे जाया करते थे शाहरुख, खुद किया खुलासा 


दिल्ली के ट्रैफिक जाम में फंसे शाहरुख खान, कहा- जैसी भी है, अपनी दिल्ली है