(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sidharth Shukla Death: Vishal Aditya Singh का खुलासा, मौत से कुछ दिन पहले हुई थी सिद्धार्थ शुक्ला से फोन पर ये बात, याद कर कांप उठता है दिल
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) के बीच काफी झगड़े हुए थे. जिसकी वजह से दोनों ने बाहर आने पर भी एक-दूसरे से बात नहीं की थी.
2 सितंबर को हार्ट अटैक से टीवी के फेमस एक्टर और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का निधन हो गया था. उनकी अचानक हुई मौत से हर कोई हैरान रह गया था. बॉलीवुड और टीवी के कई सितारों ने नम आंखों से सिद्धार्थ को अंतिम विदाई दी थी. वहीं अब बिग बॉस में उनके साथ कंटेस्टेंट रहे विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) ने उनके साथ अपनी आखिरी मुलाकात को याद किया है.
बिग बॉस के बाद सिद्धार्थ-विशाल में बोलचाल थी बंद
आपको जानकर हैरानी होगी कि, बिग बॉस 13 में हुए झगड़ों के बाद ये दोनों घर के बाहर आने के बाद भी एक-दूसरे से बात नहीं करते थे. लेकिन अब सामने आ रही खबरों के मुताबिक टीवी रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 में विशाल के शानदार प्रदर्शन को देखने के बाद सिद्धार्थ ने विशाल का नंबर ढूंढा और उनसे फोन पर आधे घंटे तक बात की. लेकिन तब विशाल नहीं जानते थे कि ये उन दोनों की आखिरी बात होगी.
सिद्धार्थ ने की फोन पर की थी मेरी तारीफ
इस बार में बात करते हुए विशाल ने मिड-डे से कहा कि, हमने 'बिग बॉस' में हुए अपने झगड़े के बाद एक-दूसरे से बोलना बंद कर दिया था और ना ही हमने कभी मिलने की कोशिश की थी.लेकनि खतरों के खिलाड़ी 11 में जब मैंने पानी वाली स्टंट किया जिसमें मुझे तैरना भी नहीं आता था. उसके बाद सिद्धार्थ ने मेरा नंबर ढूंढा और मुझसे कहा था कि, तुमने जो किया वो मैं कभी नहीं कर पाता. उनका ये कहना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. मुझे लगा कि दुनिया में ऐसे लोग मौजूद होने चाहिए, जो दूसरों की इतनी तारीफ करें.
मैंने और सिद्धार्थ ने आधे घंटे बात की थी
उन्होंने आगे कहा, हमने आधे घंटे तक बात की और ये बहुत ही अच्छी बातचीत थी. उसके बाद उन्होंने मुझे मिलने के लिए टेक्स्ट किया और हम मिले. उसके दो-तीन दिन बाद सिद्धार्थ की मौत की खबर आई और ये बहुत ही चौंकाने वाला था. मैं बहुत परेशान हूं और अभी भी ब्रह्मांड के बारे में सवाल कर रहा हूं कि क्या हुआ. उन्हें मुझे फोन करने या मिलने की जरूरत नहीं थी लेकिन फिर भी उन्होंने किया, ये मुझे जिंदगी भर याद रहेगा.
ये भी पढ़ें-