Vishal Bhardwaj Birthday: कभी क्रिकेटर थे विशाल, 17 की उम्र में कंपोज कर दिया था गाना, इन फिल्मों ने दिलाई खास पहचान
Vishal Bhardwaj birthday: 4 अगस्त को 59 साल के हो चुके विशाल भारद्वाज सिंगर, राइटर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और म्यूजिक कंपोजर के रुप में पहचान बना चुके हैं. हालांकि विशाल कभी क्रिकेटर थे.
Vishal Bhardwaj Birthday: बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार विशाल भारद्वाज 4 अगस्त को 59 साल के हो गए हैं. विशाल भारद्वाज का जन्म 4 अगस्त 1965 को उत्तर प्रदेश के बिजनौर के चांदपुर में हुआ था. विशाल बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं. वे म्यूजिक कंपोजर, डायरेक्टर, स्क्रीनराइटर, प्रोड्यूसर के अलावा सिंगर भी हैं. आइए आपको विशाल के जन्मदिन के मौके पर उनकी कुछ खास बातें बताते हैं.
कभी क्रिकेटर थे विशाल
विशाल भारद्वाज ने फिल्मी दुनिया में अच्छा खासा नाम कमाया था. हालांकि वे क्रिकेट में करियर बनाना चाहते थे. विशाल भारद्वाज अंडर-19 क्रिकेट टीम का हिस्सा थे. हालांकि एक बार प्रैक्टिस सेशन के दौरान उन्हें चोट लग गई थी. इसके बाद उन्होंने इस राह को छोड़ दिया.
17 की उम्र में कंपोज कर दिया था गाना
View this post on Instagram
गौरतलब है कि विशाल ने महज 17 साल की उम्र में गाना कंपोज कर दिया था. वहीं बॉलीवुड में उनकी बतौर संगीतकार शुरुआत साल 1995 में हुई थी. इस दौरान उन्होंने फिल्म 'अभय' के लिए संगीतकार के तौर पर काम किया. हालांकि उन्हें पहचान मिली साल 1996 की फिल्म 'माचिस' से. इस फिल्म के गाने काफी पसंद किए गए थे. 'माचिस' का डायरेक्शन गुलजार ने किया था.
इन फिल्मों के लिए मिले नेशनल अवॉर्ड
विशाल भारद्वाज फिल्म इंडस्ट्री के नेशनल अवॉर्ड विनर म्यूजिक कंपोजर हैं. उन्हें साल 1999 की फिल्म 'गॉडमदर' के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. वहीं वे 'हैदर' और 'ओमकारा' जैसी सफल फिल्मों के लिए भी नेशनल अवॉर्ड हासिल कर चुके हैं.
फिल्म 'मकड़ी' से किया बतौर डायरेक्टर डेब्यू
View this post on Instagram
म्यूजिक कंपोजर के रुप में बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के बाद विशाल ने साल 2002 में फिल्म डायरेक्शन के क्षेत्र में कदम रखा. उनके डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म थी 'मकड़ी'. हालांकि उन्हें डायरेक्टर के रुप में पहचान साल 2006 की फिल्म 'ओमकारा' और साल 2014 की फिल्म 'हैदर' से मिली थी. विशाल ने 'कमीने' और '7 खून माफ' जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया है.
'मकड़ी' के गाने भी विशाल ने ही लिखे
मल्टी टैलेंटेड विशाल भारद्वाज ने अपने डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म 'मकड़ी' के लिए लिरिक्स राइटर के रुप में भी काम किया था. उन्होंने इस फिल्म के गाने खुद ही लिखे थे. बता दें कि विशाल अक्सर ही लाइव कॉन्सर्ट भी करते हैं.
यह भी पढ़ें: Arbaaz Khan Birthday: दो शादी, अरबों की नेटवर्थ के मालिक, जानें अरबाज खान के कुछ अनजाने फैक्ट्स