फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा के साथ फिल्म की अटकलों पर विशाल भारद्वाज ने तोड़ी चुप्पी
फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा के साथ फिल्म बनाने की अटकलों पर विशाल भारद्वाज ने साफ कर दिया है कि फिलहाल वो इसके साथ कोई फिल्म नहीं कर रहे हैं.
नई दिल्ली: कुछ समय से खबरें आ रही थी कि बॉलीवुड डायरेक्टर विशाल भारद्वाज जल्द ही दंगल गर्ल फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा के साथ एक फिल्म लाने वाले हैं. जिसके बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए विशाल ने इस खबरों का खंडन किया है और साफ कर दिया है कि वो फातिमा और सान्या के साथ फिलहाल कोई नई फिल्म नहीं लाने वाले हैं.
ओल्ड एज होम में जाह्नवी कपूर ने सेलिब्रेट किया बर्थडे, सामने आया VIDEO
विशाल भारद्वाज ने सोशल मीडिया फेसबुक पर एक लीडिंग बेवसाइट की खबर को शेयर करते हुए लिखा ये महज अटकलबाजी है. इसमें कुछ भी सही तथ्य नहीं हैं. सान्या और फातिमा फिलहाल मेरी किसी फिल्म में साथ नजर नहीं आने वाली हैं.
इसके साथ ही आपको बता दें कि विशाल जल्द ही दीपिका पादुकोण और इरफान खान के एक नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने वाले हैं. इसके बारे में विशाल ने फेसबुक पर एक पोस्ट करते हुए जानकारी दी थी कि वो इस फिल्म की शूटिंग को कुछ महीनों के लिए पीछे हटा रहे हैं. जिसका कारण इरफान और दीपिका की नासाज तबीयत है.
दरअसल, इरफान खान को ज्वाइंडिस हो गया है और फिल्म 'पद्मावत' की शूटिंग के दौरान दीपिका की गर्दन भी चोटिल हो गई थी जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें करीब दोल महीने आराम की सलाह दी है. इसी कारण विशाल भारद्वाज को भी अपनी फिल्म की शूटिंग पोस्टपोन करनी पड़ी.