मुंबई: विशाल भारद्वाज की जल्द रिलीज होने वाली फिल्म 'पटाखा' चरण सिंह पथिक की कहानी 'दो बहनें' पर आधारित है, जिसमें दो सगी बहनें हमेशा लड़ती-झगड़ती रहती हैं और दोनों एक दूसरे के साथ कुछ ऐसा बर्ताव करती हैं कि जैसे दोनों एक दूसरे की खून की प्यासी हों. इन दोनों बहनों की आपसी रंजिश की तुलना विशाल भारद्वाज ने 'पटाखा' में भारत-पाकिस्तान की पुरानी दुश्मनी से की है. इसे लेकर जब एबीपी न्यूज़ ने विशाल भारद्वाज़ से सवाल किया तो विशाल ने बताया कि मूल कहानी 'दो बहनें' में भारत-पाकिस्तान का कोई संदर्भ नहीं है और इसे उन्होंने इस फिल्म में अपनी तरफ से जोड़ा है.

विशाल भारद्वाज ने कहा कि हमारे सामने बार-बार इस तरह का सवाल आ रहा था कि आखिर ये दोनों बहनें लड़ती क्यों रहती हैं? विशाल ने बताया कि वजह के रूप में हम जो भी लिखते थे तो हमें लगता कि जैसे इसे हम कहानी पर थोप रहे हैं.

विशाल ने 'पटाखा' के पहले गाने 'बलमा' के लॉन्च के दौरान कहा, "एक दिन मैंने चिढ़ कर कहा कि भारत और पाकिस्तान भी तो लड़ते हैं. कारण क्या है दोनों के लड़ने‌ का? दो भाई क्यों लड़ते हैं?" विशाल ने कहा कि हमारे लिए इससे बड़ा मेटाफ़र हो नहीं सकता था."



विशाल ने भारत-पाकिस्तान की‌ दोस्ती की वकालत करने हुए कहा, " मैं कई बार पाकिस्तान गया भी हूं... पांच-छह बार जा चुका हूं... जब भी मैं वहां अपने‌ दोस्तों से मिलता हूं तो मुझे समझ नहीं आता कि हम दोनों मुल्कों में इतनी दुश्मनी क्यों‌ है? विशाल ने‌ कहा, " हम बेवजह लड़ते हैं, हम लोगों को लड़ने‌ की आदत पड़ गयी है."

विशाल ने कहा, "भारत-पाक की दुश्मनी की वजह सियासी है और दोनों तरफ़ सियासत और सियासी मसलों को ज़िंदा रखने के लिए शायद ये लड़ाइयां होती हों. मैंने पाकिस्तान में बैठकर ये बात कही है कि अगर बर्लिन की दीवार गिर सकती है तो वाघा बॉर्डर क्यों नहीं हट सकता है?"

विशाल ने कहा कि ''दो मुल्कों की इस हालत के चलते ही उन्होंने दो बहनों की कहानी को भारत-पाकिस्तान के रिश्ते से जोड़ा है और पूरी फिल्म में ये मेटाफर है."



विशाल भारद्वाज ने दीपिका पादुकोण और इरफान खान के साथ फिल्म बनाने का ऐलान किया था, जिसके बाद इरफान के एक दुर्लभ बीमारी का शिकार होने की खबर आयी और फिर उन्हें इलाज के लिए लंदन जाना पड़ा. ऐसे में विशाल को अपनी इस फिल्म को होल्ड पर रख दिया है. विशाल‌ को इरफान के ठीक होने का इंतजार है ताकी वो फिल्म पर काम शुरू कर सकें.जब इरफान की तबीयत और फिल्म के स्टेटस के बारे में एबीपी न्यूज़ ने‌ सवाल किया तो विशाल ने कहा, "इरफान की फिल्म की स्टेटस तो पता नहीं क्या होगा, मगर मेरे दिल का स्टेटस है कि हम सब लोग दिल से इतनी दुआ मांगें कि इरफान जल्द से ठीक होकर वापस आयें. मैं दोस्त के नाते उन्हें मिस कर रहा हूं मगर सबसे ज्यादा एक ऑडियंस की तरह मिस कर रहा हूं क्योंकि मैं इरफान को स्क्रीन पर देखना चाहता हूं. वो मेरी फिल्म हो या किसी और की फिल्म हो."

'पटखा' के पहले गाने 'बलमा' के लॉन्च के दौरान सान्या मल्होत्रा, राधिका मदान, नमित दास, अभिषेक दुहान, सुनील ग्रोवर मौजूद थे और इसी गाने पर सभी ने स्टेज पर डांस भी किया.