Pulwama Attack: बदले की मांग करने वालों पर बोले विशाल, कहा- खुद जाएं या अपने बच्चों को भेजो सरहद
पुलवामा आतंकी हमले के बाद से ही देश में आक्रोश है और लगातार बदले की मांग उठ रही है. क्या आम और क्या खास सभी इस वक्त आतंकवादियों को कड़ा सबक सिखाने की मांग कर रहे हैं. लोगों के इस गुस्से पर सिंगर और लेखक विशाल डडलानी ने टिप्पणी की है.
Pulwama Terror Attack: पुलवामा आतंकी हमले के बाद से ही देश में आक्रोश है और लगातार बदले की मांग उठ रही है. क्या आम और क्या खास सभी इस वक्त आतंकवादियों को कड़ा सबक सिखाने की मांग कर रहे हैं. लोगों के इस गुस्से पर सिंगर और लेखक विशाल डडलानी ने टिप्पणी की है.
विशाल ने न सिर्फ इस पर टिप्पणी की है बल्कि बदले की मांग कर रहे लोगों को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने एक तस्वीर शेयर की जिसमें लिखा था, ''जो भी इस वक्त सोशल मीडिया पर बदले की मांग कर रहे हैं. वो इसकी मांग क्यों कर रहे हैं क्योंकि ये बदला लेने कोई और जाएगा. कोई और मरने जा रहा है, दोबारा. जबकि आपसे सिर्फ इतना नहीं होता कि आप सड़कों पर पेशाब करते या थूकने से, कानून तोड़ते हैं, लड़कियों और महिलाओं को परेशान करते हैं. इतना ही नहीं जाति और धर्म के आधार पर एक दूसरे से नफरत करते हैं.. और बार-बार क्रिमिनल्स के लिए वोट करते हैं. पहले आप इस लायक तो हो जाएं कि आप बदले की मांग कर सकें..या फिर आप खुद ही जाकर बगला ले लें. साथ ही जिन लोगों ने अपने साथी खोए हैं वो अपना काम करते रहेंगे.. उन्हें आपके रिमाइंडर की जरूरत नहीं है.''
इस पोस्ट में तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''सच, अपने कमेंट्स को बंद कर दें क्योंकि नफरत फैलाने वाले लोग जवानों की जान की ज्यादा परवाह नहीं करते. मैं दिल से कहना चाहता हूं कि जो भी लोग और नेता हमारे जवानों को युद्ध के मैदान में भेजना चाहते हैं वो खुद जाएं या अपने बच्चों को भेजें. ये तस्वीर जो मैंने शेयर की है मैंने लिखी नहीं है बल्कि मुझे ये सही और सच लगा इसलिए मैंने इसे साझा किया.''
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बृहस्पतिवार को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे, जबकि पांच अन्य घायल हैं. जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने 100 किलोग्राम विस्फोटक से भरे एक वाहन से सीआरपीएफ की बस को टक्कर मारकर इस हमले को अंजाम दिया था.