Vishal Dadlani On Kangana Ranaut Slap Incident: एक्ट्रेस टर्न पॉलिटिशियन कंगना रनौत को गुरुवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल ने सरेआम थप्पड़ रसीद कर दिया था. इस घटना के बाद कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं बाद में कंगना रनौत ने एक स्टेटमेंट भी जारी की थी जिसमें उन्होंने फैंस को बताया था कि वह सेफ हैं.
इस बीच,फेमस कंपोजर और सिंगर विशाल ददलानी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए कंगना रनौत थप्पड़ कांड की घटना पर अपना रिएक्शन दिया है. इस दौरान वे थप्पड़ मारने वाली कांस्टेबल को सपोर्ट करते नजर आए.


कंगना को थप्पड़ मारने वाली कान्स्टेबल को नौकरी देंगे विशाल डडलानी
बता दें कि विशाल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर घटना की एक वीडियो रिपोर्ट शेयर की और कैप्शन में लिखा, “मैं कभी भी हिंसा को सपोर्ट नहीं करता, लेकिन मैं इस सीआईएसएफ कर्मियों के गुस्से की ज़रूरत को पूरी तरह से समझता हूं. अगर सीआईएसएफ द्वारा उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की जाती है, तो मैं यह कहना चाहूंगा कि अगर वह इसे स्वीकार करना चाहे तो उनके लिए एक नौकरी इंतजार कर रही है. जय हिन्द. जय जवान. जय किसान.”




कंगना को थप्पड़ लगाने वाली कांस्टेबल हुई सस्पेंड
बता दे कि कंगना को थप्पड़ रसीद करने वाली सीआईएसएफ कांस्टेबल की पहचान कुलविंदर कौर के रूप में हुई.  हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक घटना के बाद कांस्टेबल को फौरन हिरासत में लिया गया था और बाद में इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर पहुंचने पर सीआईएसएफ अधिकारियों से रानौत की थी. जिसके बाद कानस्टेबल कुलविंदर कौर को  स्स्पेंड कर दिया गया.


विशाल ने कौर के सस्पेंड की खबर के बाद फिर की पोस्ट
वहीं कांस्टेबल कुलविंदर कौर के निलंबन की रिपोर्ट सामने आने के बाद विशाल ने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर नई पोस्ट शेयर की  और लिखा, "डुंगाना के पक्ष के लोग, अगर उन्होंने कहा होता कि आपकी मां '100 रुपये में अवेलेबल' हैं तो आप क्या करेंगे?" एक अलग स्टोरी में, विशाल ने फिर लिखा, "फिर से अगर कौर को ड्यूटी से हटा दिया जाता है तो कोई उन्हें मुझसे कॉन्टेक्ट कराए और मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि उन्हें नौकरी मिले. "






कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री की चुप्पी पर खड़े किए सवाल
इस बीच, कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर थप्पड़ कांड पर फिल्म इंडस्ट्री की चुप्पी पर सवाल उठाये उन्होंने कहा,"सभी की निगाहें राफा गैंग पर हैं, यह आपके या आपके बच्चों के साथ भी हो सकता है...जब आप किसी पर आतंकी हमले का जश्न मनाते हैं तो उस दिन के लिए तैयार रहें, जब यह आपके पास भी वापस आएगा."




इन सबके बीच बता दें कि बीजेपी कैंडिडेट कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा चुनाव जीता है. उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज विक्रमादित्य सिंह को 74,000 से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया.


यह भी पढ़ें:  'कभी-कभी जो बहुत बोलता है ना...', 'ये रिश्ता...' छोड़ने के आठ साल बाद हिना खान ने तोड़ी चुप्पी!