Vishal Jethwa Career : काजोल (Kajol) की फिल्म सलाम वेंकी (Salaam Venky) इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. ये मूवी मां-बेटे के रिश्ते पर बनी है. हाल ही में इस मूवी का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे बहुत पसंद किया गया. 'सलाम वेंकी' के ट्रेलर में काजोल की तारीफ तो हो रही है, साथ ही विशाल जेठवा (Vishal Jethwa) ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. फिल्म में वो काजोल के बेटे के रोल में नजर आएंगे. वैसे तो विशाल टीवी स्टार हैं, लेकिन बॉलीवुड तक पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है. आज उनके करियर पर एक नजर डालते हैं.


छोटे पर्दे से की करियर की शुरुआत
विशाल जेठवा एक गुजराती परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी. जानकारी के मुताबिक, उन्होंने साल 2013 में टीवी शो भारत का वीर पुत्र: महाराणा प्रताप से एक्टिंग डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. विशाल जेठवा 'संकटमोचन महाबली हनुमान', 'चक्रधारी अजय कृष्णा' जैसे शोज में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो विशाल ने कुछ फिल्मों में कैमियो किया था, लेकिन बड़ा रोल उनसे अभी काफी दूर था.






इस फिल्म से मिली पॉपुलैरिटी
साल 2019 में विशाल जेठवा को यश राज फिल्म्स की मूवी मर्दानी 2 में काम करने का मौका मिला और देखते ही देखते वह छा गए. 'मर्दानी 2' (Mardaani 2) में विशाल जेठवा (Vishal Jethwa) ने विलेन का किरदार निभाया था, जो आईपीएस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय यानी रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) के दिल में डर पैदा कर देता है. इसमें विशाल के काम को दर्शकों और क्रिटिक्स ने खूब सराहा. सनी के किरदार में विशाल की एक्टिंग को आज भी याद किया जाता है.

एक तरह से कहा जाए तो इस फिल्म के लिए डायरेक्टर गोपी पुतरन ने विशाल के हुनर की सारी क्षमताओं को निकालकर सिल्वर स्क्रीन पर दर्शकों के लिए परोस दिया था. 'मर्दानी 2' में सनी के रोल में विशाल भयानक लगे थे, जो जवान लड़कियों को बेरहमी से मार देता है और कोई सबूत भी नहीं छोड़ता है. ये फिल्म हिट साबित हुई थी. 


बचपन में इतने मासूम दिखते थे 'पाताल लोक' के खूंखार 'हथौड़ा त्यागी', इन स्टार्स की फोटोज देख भी नहीं होगा आंखों पर यकीन!