'Shah Rukh Khan पर सख्त थी सरकार और मुझे उठाना पड़ा नुकसान...', फिल्ममेकर का छलका दर्द
Vishal Punjabi On Shah Rukh Khan: साल 2007 में शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा एक साथ एक फिल्म में नजर आने वाले थे जो कि कभी बन ही नहीं सकी. इस बात का खुलासा फिल्ममेकर विशाल पंजाबी ने किया है.
Vishal Punjabi On Shah Rukh Khan: शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि साल 2007 में भी दोनों एक साथ एक फिल्म में नजर आने वाले थे जो कि कभी बन ही नहीं सकी. इसकी वजह का खुलासा सालों बाद फिल्म मेकर विशाल पंजाबी ने किया है. उन्होंने बताया है कि उन्हें भारत से ही निकाल दिया गया था.
ब्राउन गेम स्ट्रॉन्ग यूट्यूब चैनल को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में विशाल पंजाबी ने शाहरुख खान को लेकर बात की. उन्होंने कहा- '2007 में मैं एक बड़ी बॉलीवुड फिल्म बनाने वाला था. मैंने जोया अख्तर नाम की अपनी एक दोस्त के साथ स्क्रिप्ट लिखी थी. वो अब एक बड़ी डायरेक्टर हैं, लेकिन उस समय वो अपनी पहली फिल्म बनाने के लिए स्ट्रगल कर रही थीं.'
View this post on Instagram
इस वजह से नहीं बन पाई शाहरुख-प्रियंका की फिल्म
विशाल ने आगे कहा- 'प्रियंका चोपड़ा ने मेरी फिल्म के लिए हां कहा था, शाहरुख ने मेरी फिल्म के लिए हां कहा था. मुझे और रीमा और जोया को इसके बारे में डांटा गया और फिर मुझे भारत से निकाल दिया गया क्योंकि मेरे पास ओसीआई नहीं था. मेरे पास टूरिस्ट वीजा था और टेक्निकली मुझे टूरिस्ट वीजा पर काम करने की इजाजत नहीं थी. मैं बहुत बेवकूफ था क्योंकि मुझे लगा कि ये भारत है, वे इसे ठीक कर देंगे.'
'मेरा मामला और खराब हो गया क्योंकि...'
फिल्म मेकर ने आगे कहा- 'मुझे निकाल दिया गया और कोई कुछ नहीं कर सका. इस फैक्ट से कि मैंने शाहरुख के साथ काम किया, मेरा मामला और खराब हो गया क्योंकि वो जांच के दायरे में थे. किसी वजह से, सरकारें उनके लिए बहुत दयालु नहीं थीं, मुझे लगता है कि इसका कनेक्शन उनके धर्म से है. यह उनके लिए भी अफसोस की बात थी क्योंकि मैं उनके लिए कई बड़ी प्रोजेक्ट्स का इनचार्ज था. उन्होंने मुझे वापस लाने के लिए हर मुमकिन कोशिश की. मैं बहुत मुश्किल समय से गुजरा, लेकिन उन्होंने मुझे वापस लाने के लिए बहुत कोशिश की.'
ये भी पढ़ें: GOAT Box Office Collection Day 2: फ्राइडे को भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएगी 'गोट', जानें कितना होगा कलेक्शन