एक्सप्लोरर
Advertisement
vishwaroopam 2 Movie Review: एक्शन और देशभक्ति की भावना से लबरेज है कमल हासन की 'विश्वरूप 2'
vishwaroopam 2 Movie Review: तीन साल की उम्र से एक्टिंग करते आ रहे कमल हासन अब एक्टिंग की दूनिया को अलविदा कहने जा रहे हैं. अब जब वो ऐलान कर चुके हैं और उनकी आखिरी फिल्म आज रिलीज हो चुकी है तो आप भी पढ़िए फिल्म का रिव्यू...
नई दिल्ली: तीन साल की उम्र से एक्टिंग करते आ रहे कमल हासन अब एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहने जा रहे हैं. कमल हासन ने पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया है कि वो अब देश की भलाई और समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं. आज बॉक्स ऑफिस पर उनकी आखिरी फिल्म 'विश्वरूपम 2' रिलीज हो गई है. कमल हासन ने कहा है कि इसके बाद अब वो किसी फिल्म में अभिनय नहीं करेंगे.
कमल हासन का कहना है, मुझे इस देश और जनता से बहुत कुछ मिला है इसलिए मेरे भी इनके लिए कुछ फर्ज हैं और अब जनता की सेवा के लिए राजनीति में आना चाहता हूं. एक कलाकार के जीवन का मकसद सिर्फ ये नहीं की वो लोगों की मनोरंजन करे उसकी कुछ जिम्मेदारियां भी हैं.
'हे राम' फिल्म पर बोले कमल हासन, देश असहिष्णु बनता जा रहा है ऐसी फिल्म संभव नहीं
आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फिल्म 'विश्वरूप 2' की स्क्रिप्ट खुद कमल हासन ने लिखी है और इसका निर्माण भी उन्होंने किया है. इसके अलावा फिल्म की स्टारकास्ट भी बेहद खास है. फिल्म में कमल हासन के अलावा, शेखर कपूर, जयदीप अहलावत, नस्सर , वाहिदा रहमान , राहुल बोस और पूजा कुमार जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. अब जब वो ऐलान कर चुके हैं और उनकी आखिरी फिल्म आज रिलीज हो चुकी है तो आप भी पढ़िए फिल्म का रिव्यू...
Times Now: फिल्म की कहानी इसके पहले भाग से जुड़ी है लेकिन अगर आपने फिल्म 'विश्वरूप' देखी है तो आपको 'विश्वरूप 2' से थोड़ी निराशा जरूर हो सकती है. फिल्म में एक्शन से लेकर देश भक्ति की भावना को जबरदस्त तरीके से पेश किया गया है. हालांकि फिल्म का फर्स्ट हाफ आपको काफी एंटरटेन करता है और कई ऐसे सीन्स एंड सीक्वेंसेस दिखाता है जिससे आप फिल्म का मजा लेते हैं. लेकिन फिल्म का सेकेंड हाफ इतना मजेदार नहीं है.
PINKVILLA: फिल्म विश्वरूप 2 के फर्स्टहाफ में काफी कुछ डाला गया है जिसके चलते कहीं न कहीं फिल्म की कहानी आपको कन्फ्यूज करती है. फिल्म में स्टंट्स पिछली फिल्म 'विश्वरूप' के मुकाबले काफी कम हैं. हालांकि फिल्म के डायलॉग काफी हैं ऐसे जिनपर सिनेमाहॉल में सीटियां बजना लाजमी है. इसके अलावा फिल्म में अगर स्टार्स की एक्टिंग को छोड़ दें तो कहानी में ऐसे कोई खास ऐलिमेंट्स नहीं डाले गए हैं.
आज तक: 2013 में आई फिल्म 'विश्वरूप' का सीक्वल करीब 5 साल बाद रिलीज हो रहा है. फिल्म फुल कमल हासन टाइप फिल्म है जिसमें भरपूर एक्शन और दमदार डायलॉगबाजी डाली गई है. फिल्म के प्लस प्वाइंट्स की बात करें तो फिल्म का डायरेक्शन और सिनेमेटोग्राफी काफी शानदार है. वहीं अगर फिल्म की कमजोर कड़ी की बात करें तो इसमें बार-बार कहानी का फ्लैशबैक में जाना दर्शकों को थोड़ा कन्फ्यूज करता है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement