Ayan Mukerji On Brahmastra History Vision: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मच अवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) पिछले काफी से सुर्खियों में छाई हुई है. ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही लोग फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब फिल्म के मेकर्स ने ब्रह्मास्त्र को लेकर एक शेयर किया है, जिसमें फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) 'ब्रह्मास्त्र' के कॉन्सेप्ट के बारे में बताते हुए नजर आ रहे हैं. 


दरअसल, मेकर्स ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो की शुरुआत में 5 अस्त्रों- वानरास्त्र, नंदी अस्त्र, प्रभास्त्र, जलास्त्र, पवनास्त्र को इंट्रोड्यूस करवाया जा रहा है और फिर अंत में ‘ब्रह्मास्त्र’के बारे में बताया जाता है. वीडियो में अयान मुखर्जी ‘ब्रह्मास्त्र’ के बारे में बता रहे हैं कि ब्रह्मास्त्र का निर्माण कैसे हुआ और इसे ब्रह्मास्त्र क्यों कहा जाता है.


अयान वीडियो में आगे कहते हैं कि इसकी शुरुआत प्राचीन भारत के एक सीन से होती है, जिसमें कुछ महान ज्ञानी ऋषि मुनि हिमालय की शरण में घोर तपस्या कर रहे हैं. और उनकी इस कड़ी तपस्या से उन्हें मिलता है एक वरदान. एक अपार अखंड ज्योत, जो स्वर्ग से धरती पर उतरती है. एक ब्रह्म शक्ति. इस ब्रह्म शक्ति से अस्त्रों का जन्म होता है. ये अस्त्र प्रकृति की विभिन्न शक्तियों से भरे हुए हैं. जलास्त्र, पवनास्त्र और अग्नि अस्त्र.



इसके बाद अयान ब्रह्मास्त्र के जन्म के बारे में कहते हैं कि कुछ ऐसे अस्त्र जो जानवरों की शक्तियों पर नियंत्रण पाते हैं. इस वानरास्त्रा में महावानर की शक्ति भरी हुई है. इसके अलावा नंदी अस्त्र, जिसमें हजारों नंदियों की शक्ति भरी हुई है. अयान आगे कहते हैं कि अंत में जन्म होता है उस महास्त्र का जिसमें स्वयं ब्रह्म शक्ति समा जाती है. अयान बताते हैं कि एक ऐसा सर्वशक्ति अस्त्र जिससे सारे अस्त्रों की शक्ति जुड़ी हुई है और ऋषि मुनि इसे नाम देते हैं देवी-देवाताओं के सबसे शक्तिशाली अस्त्र का- ब्रह्मास्त्र.


सालों बाद TV पर एंट्री करने जा रहे हैं 'लाल सिंह चड्ढा' एक्टर आमिर खान, देखें मजेदार प्रोमो वीडियो


Bharti Singh के बेटे गोला बने Harry Potter, क्यूट फोटो पर हार जाएंगे अपना दिल