Parva-An Epic Tale Of Dharma: फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म द वैक्सीन वॉर (The Vaccine War) हाल ही में रिलीज हुई है. फिल्म को क्रिटिक के काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं. द वैक्सीन वॉर के बाद विवेक ने अब अपनी नई फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है. इस फिल्म का नाम पर्व: एन एपिक टेल ऑफ धर्मा है. ये फिल्म एस एल भैरप्पा की किताब 'पर्व' पर आधारित है. इस फिल्म को विवेक तीन भागों में बनाने वाले हैं और इसमें महाभारत पर फोकस होने वाला है.


विवेक की फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. विवेक ने फिल्म का पोस्टर शेयर करके फिल्म की अनाउंसमेंट की है. उन्होंने लिखा- बड़ी अनाउंसमेंट- क्या महाभारत इतिहास या पौराणिक कथा है? हम खुशनसीब है कि पद्म भूषण डा. एस.एल. भाइरप्पा की मॉडर्न क्लासिकः ‘पर्व-एन एपिक टेल ऑफ धर्मा’ को लेकर आ रहे हैं. यही कारण है कि पर्व को मास्टरपीस का मास्टरपीस कहा जाता है.






ऐसा है पोस्टर
पोस्टर में श्रीकृष्ण अर्जुन को उपदेश देते हुए नजर आ रहे थे. उनके पीछे युद्ध की स्थिति नजर आ रही है. पोस्टर में बताया गया है कि ये फिल्म तीन भागों में रिलीज होगी.


पर्व को विवेक अग्निहोत्री की पत्नी पल्लवी जोशी प्रोड्यूस कर रही हैं. इस फिल्म को प्रकाश बेलावड़ी ने लिखा है. विवेक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें फिल्म के बारे में बताया गया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- क्या है पर्व? देखिए. वीडियो में महाभारत के विजुअल दिखाए गए हैं और उसके साथ एक वॉइस ओवर आता है. वह कहते हैं- ऐसी कोई कहानी नहीं है जिसका स्त्रोत महाभारत ना हो. महाभारत एक महाकाव्य है या भारत का कॉनशियसनेस.


हाल ही में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स को नरगिस दत्त अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. ये फिल्म 2022 में रिलीज हुई थी. फिल्म में अनुपम खेर, मिथनु चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी अहम किरदार निभाते नजर आए थे.


ये भी पढ़ें: Leo-Bhagavanth Kesari OTT Release: सिनेमाघरों में गर्दा उड़ा रही हैं विजय की Leo और नंदमुरी बालकृष्ण की ‘भगवंत केसरी’, जानिए- OTT पर कब और कहां होंगी रिलीज