Cannes 2023 में ऐश्वर्या राय के ड्रेस असिस्टेंट को विवेक अग्निहोत्री ने बताया 'कॉस्ट्यूम स्लेव्स', फैन्स बोले- आप क्यों जल रहे हैं?
Aishwarya Rai Cannes 2023 Look: विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में एक ट्वीट के जरिए ऐश्वर्या राय बच्चन के कान्स लुक पर निशाना साधा. जिसको लेकर फैंस ने उन्ही काफी खरी खोटी सुनाई है.
Vivek Agnihotri On Aishwarya Rai Bachchan: ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) कई बार अपने बयानों को लेकर विवादों में रह चुके हैं. इस बार उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने गई अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की ड्रेस को लेकर ट्वीट किया और इसके बाद ट्विटर पर ऐश्वर्या के फैन्स ने विवेक अग्निहोत्री को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया.
विवेक अग्निहोत्री ने शेयर की ऐश्वर्या की तस्वीर
दरअसल विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्वीट में ऐश्वर्या के रेड कारपेट मोमेंट की तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में ऐश्वर्या सिल्वर गाउन में रेड कार्पेट पर पोज करती दिख रही हैं. साथ ही उनके गाउन के बड़े से हुड को वहां मौजूद एक शख्स संभालता दिख रहा है ताकि अच्छी तस्वीर आ सके. इस तस्वीर को शेयर करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने लिखा कि क्या आपने 'कॉस्ट्यूम स्लेव्स' जैसे किसी शब्द को सुना है. जो ज्यादातर लड़कियां होती हैं. आप उन्हें इंडिया में भी अब हर फीमेल सेलेब्स के साथ देख सकते हैं. ऐसे असहज फैशन के लिए हम इतने मूर्ख और दमनकारी क्यों बनते जा रहे हैं..?'
Have you guys heard of a term called ‘Costume Slaves’. They are mostly girls (a suited man in this case). You can see them now in India too with almost every female celeb. Why are we becoming so stupid and oppressive just for such uncomfortable fashion? pic.twitter.com/bWYavPYjvS
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) May 19, 2023
एक्ट्रेस के फैंस ने विवेक पर साधा निशाना
विवेक इस ट्वीट के बाद उनकी पोस्ट पर कमेंट की बाड़ आ गई. कुछ लोग जहां फिल्ममेकर का समर्थन करते दिखे. वहीं कुछ ने उन्हें आड़े हाथों लिया. एक यूजर ने कमेंट करते हुए पूछा- ' आप जल क्यों रहे हैं?' वहीं दूसरे ने लिखा, "मुझे लगता है कि ब्रांड उन्हें कारपेट पर दिखने के लिए पैसा देता हैं. आखिरकार, ये शो-बिज का एक हिस्सा ही तो है.."
ट्रोल होने पर विवेक अग्निहोत्री ने दी सफाई
वहीं अपने ट्वीट पर विवाद को बढ़ता देख विवेक अग्निहोत्री ने सफाई दी है. उन्होंने एक और ट्वीट किया और लिखा, 'मेरे कमेंट का ARB से कोई लेना-देना नहीं है.. ये सिर्फ कॉस्ट्यूम स्लेवरी को लेकर बनी अजीब अवधारणा पर है.
यह भी पढ़ें-