(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
The Kashmir Files: एक बार फिर रिलीज होगी विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स', इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक
Vivek Agnihotri The Kashmir Files: डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि उनकी सुपरहिट फिल्म द कश्मीर फाइल्स एक बार फिर सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
Vivek Agnihotri The Kashmir Files: डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की सुपरहिट फिल्म द कश्मीर फाइल्स एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ये साल 2022 की पहली फिल्म है, जिसने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. अब डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अपने फैंस को खुशखबरी दी है कि 'द कश्मीर फाइल्स' दोबारा थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. इसके साथ ही डायरेक्टर ने फिल्म को फिर से रिलीज करने की वजह भी बताई है.
दोबारा रिलीज होगी 'द कश्मीर फाइल्स'
विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर अकाउंट पर 'द कश्मीर फाइल्स' का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें रिलीज डेट का भी खुलासा किया गया है. डायरेक्टर ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'द कश्मीर फाइल्स 19 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होगी. ये पहली बार जब कोई फिल्म एक साल में दो बार रिलीज हो रही है. अगर आप थिएटर में ये फिल्म नहीं देख पाए हैं तो अभी अपनी टिकट बुक करिए'.
ANNOUNCEMENT: #TheKashmirFiles is re-releasing on 19th January - The Kashmiri Hindu Genocide Day. This is the first time ever a film is releasing twice in a year. If you missed watching it on BIG SCREEN, book your tickets NOW👇. https://t.co/LP0NKokbaehttps://t.co/J7s03w8P31 pic.twitter.com/TNxhq0L68V
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) January 18, 2023
विवेक अग्निहोत्री ने बताया कारण
इसके साथ ही डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने 'द कश्मीर फाइल्स' को दोबारा रिलीज करने का कारण भी बताया है. उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट के माध्यम से बताया कि लोगों की भारी डिमांड को ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया गया है. मालूम हो कि 'द कश्मीर फाइल्स' में कश्मीरी पंडितों के पलायन और उनके नरसंहार की कहानी को बयां किया गया है. इस मूवी में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी जैसे सितारों ने काम किया है.
'द वैक्सीन वॉर' में बिजी हैं विवेक अग्निहोत्री
बता दें कि डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री इन दिनों अपनी नई फिल्म द वैक्सीन वॉर की शूटिंग को लेकर व्यस्त हैं. ये फिल्म भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा कोविड-19 महामारी के खिलाफ टीका विकसित करने के प्रयासों पर आधारित है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ये फिल्म सच्ची घटना पर बनाई जा रही है. 'द वैक्सीन वॉर' उन लोगों की कहानी है, जिन्होंने दुनिया में सबसे प्रभावी टीका विकसित करने के लिए दो साल से अधिक समय तक दिन और रात मेहनत किया है. 'द वैक्सीन वॉर' 15 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
यह भी पढ़ें-1.45 लाख रुपये का चाकू रखता है ये स्टार, Kapil Sharma के शो में बताई इसकी खासियत