Vivek Agnihotri The Kashmir Files: डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की सुपरहिट फिल्म द कश्मीर फाइल्स एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ये साल 2022 की पहली फिल्म है, जिसने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. अब डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अपने फैंस को खुशखबरी दी है कि 'द कश्मीर फाइल्स' दोबारा थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. इसके साथ ही डायरेक्टर ने फिल्म को फिर से रिलीज करने की वजह भी बताई है.


दोबारा रिलीज होगी 'द कश्मीर फाइल्स'


विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर अकाउंट पर 'द कश्मीर फाइल्स' का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें रिलीज डेट का भी खुलासा किया गया है. डायरेक्टर ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'द कश्मीर फाइल्स 19 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होगी. ये पहली बार जब कोई फिल्म एक साल में दो बार रिलीज हो रही है. अगर आप थिएटर में ये फिल्म नहीं देख पाए हैं तो अभी अपनी टिकट बुक करिए'.






विवेक अग्निहोत्री ने बताया कारण


इसके साथ ही डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने 'द कश्मीर फाइल्स' को दोबारा रिलीज करने का कारण भी बताया है. उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट के माध्यम से बताया कि लोगों की भारी डिमांड को ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया गया है. मालूम हो कि 'द कश्मीर फाइल्स' में कश्मीरी पंडितों के पलायन और उनके नरसंहार की कहानी को बयां किया गया है. इस मूवी में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी जैसे सितारों ने काम किया है.


'द वैक्सीन वॉर' में बिजी हैं विवेक अग्निहोत्री


बता दें कि डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री इन दिनों अपनी नई फिल्म द वैक्सीन वॉर की शूटिंग को लेकर व्यस्त हैं. ये फिल्म भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा कोविड-19 महामारी के खिलाफ टीका विकसित करने के प्रयासों पर आधारित है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ये फिल्म सच्ची घटना पर बनाई जा रही है. 'द वैक्सीन वॉर' उन लोगों की कहानी है, जिन्होंने दुनिया में सबसे प्रभावी टीका विकसित करने के लिए दो साल से अधिक समय तक दिन और रात मेहनत किया है. 'द वैक्सीन वॉर' 15 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.


यह भी पढ़ें-1.45 लाख रुपये का चाकू रखता है ये स्टार, Kapil Sharma के शो में बताई इसकी खासियत