Vivek Agnihotri Trolled: फिल्ममेकर अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) पिछले बॉलीवुड फिल्मों को लेकर कुछ ना कुछ ट्वीट करते रहते हैं, जो चर्चा का विषय बन जाता है. अब उन्होंने बॉलीवुड गानों को लेकर तंज कसा है. विवेक अग्निहोत्री का कहना है आजकल बॉलीवुड गाने इंस्टा रील्स की घटिया कॉपी लगते हैं, लेकिन अब इस ट्वीट को लेकर ट्विटर यूजर्स ने उन्हें ही आड़े हाथ ले लिया.
इस ट्वीट पर घिर गए विवेक अग्निहोत्री
विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'पहले इंस्टा रील्स बॉलीवुड गानों की घटिया कॉपी लगते थे, लेकिन अब बॉलीवुड गाने इंस्टा रील्स की घटिया कॉपी लगते हैं'. इस ट्वीट से यूजर्स कयास लगा रहे हैं उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के गाने बेशरम रंग पर निशाना साधा है. अब इस ट्वीट को लेकर कुछ यूजर्स विवेक अग्निहोत्री को सपोर्ट कर रहे हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
यूजर्स ने विवेक अग्निहोत्री को याद दिलाई ये फिल्में
एक यूजर ने विवेक की पिछली फिल्मों 'जिद' और 'हेट स्टोरी' का पोस्टर शेयर करते हुए कहा, 'अपनी फिल्मों के बारे में बोल रहे हो क्या?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'तुमने तो बहुत डिवोशनल फिल्में बनाई हैं'. तीसरे यूजर ने लिखा, 'यार ये हेट स्टोरी किसने बनाई थी बहुत ही सार्वजनिक फिल्म थी'. इस तरह यूजर्स विवेक अग्निहोत्री को उनकी पिछली फिल्में याद दिल रहे हैं.
वहीं, एक यूजर ने विवेक का पुराना ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, 'सीता मां का मजाक उड़ाने वाला ये नफरती कीड़ा आज ज्ञान बांट रहा है. कोई नहीं भक्त इसको भी माफ कर देंगे'. वहीं , एक यूजर ने उनकी पुरानी फिल्मों को पोर्न तक बता दिया है.
सुपरहिट रही 'द कश्मीर फाइल्स'
बता दें कि विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की पिछली फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी, जिसमें उन्होंने कश्मीरी पंडितों की दर्दनाक कहानी को बयां किया था. ये मूवी इस साल 11 मार्च को रिलीज हुई थी और इसने कमाई के मामले में कई फिल्मों को रिकॉर्ड तोड़ डाले थे. द कश्मीर फाइल्स साल 2022 की सुपरहिट फिल्मों में से एक रही है जिसमें अनुपम खेर (Anupam Kher), मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty), पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) और दर्शन कुमार (Darshan Kumaar) जैसे सितारों ने काम किया था .
यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan और दीपिका पादुकोण के 'बेशरम रंग' पर म्यूजिक कॉपी का आरोप, ट्विटर यूजर्स उठा रहे सवाल