Pallavi Joshi Accident: सेट पर घायल होने के बाद भी शूटिंग कर रहीं पल्लवी जोशी, विवेक अग्निहोत्री बोले- शो मस्ट गो ऑन
Pallavi Joshi Health Update: विवेक अग्निहोत्री ने 'द वैक्सीन वॉर' की शूटिंग के दौरान पत्नी पल्लवी जोशी के साथ हुए हादसे को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया कि अब पल्लवी जोशी की हालत कैसी है.
![Pallavi Joshi Accident: सेट पर घायल होने के बाद भी शूटिंग कर रहीं पल्लवी जोशी, विवेक अग्निहोत्री बोले- शो मस्ट गो ऑन Vivek Agnihotri give health update about his wife Pallavi Joshi accident on The Vaccine War sets know here Pallavi Joshi Accident: सेट पर घायल होने के बाद भी शूटिंग कर रहीं पल्लवी जोशी, विवेक अग्निहोत्री बोले- शो मस्ट गो ऑन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/18/0d6f9359de5ec3f215f7ad9b3e047f4e1674040459857612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pallavi Joshi Health Update: फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने 'द वैक्सीन वॉर' की शूटिंग के दौरान पत्नी पल्लवी जोशी के साथ हुए हादसे को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. विवेक ने ट्विटर अकाउंट पर पल्लवी जोशी की एक फोटो पोस्ट करते हुए उनका हेल्थ अपडेट दिया है. तस्वीर में पल्लवी जोशी चेयर पर बैठी हुई स्माइल कर रही हैं.
विवेक ने दिया पल्लवी जोशी का हेल्थ अपडेट
विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर पत्नी जोशी की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'पल्लवी जोशी की तरफ से मैं उनके सभी शुभचिंतकों और फैंस को उनकी चिंता के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. शूटिंग के दौरान उनके पैर पर कार चढ़ गई थी. हड्डी को ठीक होने में लंबा वक्त लगेगा. आज वह सेट पर लंगड़ाकर अपना शॉट देने के लिए थी. शो मस्ट गो ऑन'. विवेक के इस पोस्ट पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं और पल्लवी जोशी की रिकवरी के लिए विश कर रहे हैं.
On behalf of #PallaviJoshi, I’d like to thank all her well-wishers and fans for their concern. While shooting, a car ran over her foot. The bone will take its long course to heal but she limped back today to sets to give her shot. Show must go on. 🙏🙏🙏 pic.twitter.com/tFGRHm0uu0
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) January 18, 2023
घायल होने के बाद भी शूटिंग कर रहीं पल्लवी जोशी
इससे पहले विवेक अग्निहोत्री की टीम ने कंफर्म किया था कि पल्लवी जोशी सेट पर घायल हो गई हैं. ये घटना हैदराबाद में 'द वैकसीन वॉर' की शूटिंग के दौरान हुई थी. एक अनियंत्रित कार ने उन्हें टक्कर मार दी थी, जिसकी वजह से उन्हें चोट लगी थी. रिपोर्ट्स की मानें तो पल्लवी जोशी घटना के बाद भी लगातार फिल्म की शूटिंग कर रही हैं.
इस दिन रिलीज होगी 'द वैक्सीन वॉर'
बता दें कि विवेक अग्निहोत्री ने कुछ समय पहले 'द वैक्सीन वॉर' की शूटिंग शुरू की है. पिछले साल नवंबर में विवेक ने इस फिल्म का ऐलान किया था, इसके साथ ही उन्होंने फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया था. 'द वैक्सीन वॉर' 15 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसे मेकर्स हिंदी के अलावा इंग्लिश, गुजराती, पंजाबी, भोजपुरी, बंगाली, मराठी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, उर्दू और असम जैसी 11 भाषा में रिलीज करने का प्लान बनाया है. इस मूवी में अनुपम खेर, सप्तमी गौड़ा और नाना पाटेकर जैसे सितारे नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें-तमन्ना भाटिया नहीं इस खास शख्स के साथ लंच डेट पर गए थे विजय वर्मा, सबके साथ शेयर कर दी तस्वीर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)