Vivek Agnihotri ने फोटो शेयर कर दिखाई वो जगह, जहां Sushant Singh Rajput संग बिताई थीं शामें
Vivek Agnihotri On Sushant: विवेक अग्निहोत्री और सुशांत सिंह राजपूत के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग थीं. कई शामें उन्होंने साथ बिताईं और क्या-क्या बातें हुईं, इसका विवेक ने खुलासा किया है.
![Vivek Agnihotri ने फोटो शेयर कर दिखाई वो जगह, जहां Sushant Singh Rajput संग बिताई थीं शामें Vivek Agnihotri recalls his chats with Sushant Singh Rajput on Paani Bollywood Vivek Agnihotri ने फोटो शेयर कर दिखाई वो जगह, जहां Sushant Singh Rajput संग बिताई थीं शामें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/09/618931d4f1331c1c1403eadea274a30e1662721367443465_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vivek with Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को उनके फैंस आज भी याद करते हैं. समय-समय पर एक्टर की याद उन्हें रुला ही देती है. फिल्म कश्मीर फाइल्स (Kashmir Files) के डायरेक्टर और जाने-माने फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihori) ने सोशल मीडिया पर उनके साथ ली एक पुरानी सेल्फी शेयर कर साथ में बिताई कई शामों की यादें ताजा की हैं. उन्होंने सेल्फी के साथ एक प्यारा सा नोट साझा कर बताया है कि वे दोनों किस तरह अपने एक जैसे बैकग्राउंड को लेकर बातें किया करते थे.
सुशांत की तरह विवेक भी स्मॉल टाउन के मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं. वह साल 2020 में दुनिया को अलविदा कह गए. उस वक्त वह महज 34 साल के थे. उनकी मौत की खबर से पूरा देश हैरान रह गया था.
विवेक ने ट्विटर पर सुशांत के साथ ब्लैक एंड व्हाइट सेल्फी शेयर की है. इसमें विवेक कैमरा में देखते नजर आ रहे हैं, जबकि सुशांत बैकग्राउंड में स्माइल करते दिख रहे हैं. उन्होंने स्वेटर के साथ एक बेसबॉल कैप पहन रखी है और हमेशा की तरह बहुत प्यारे लग रहे हैं.
Remembering #SushantSinghRajput. Am exactly at the same place where we spent many evenings talking about life, cosmos, God’s particle, @shekharkapur’s #Paani and struggles of a middle class, small town person in Bollywood. pic.twitter.com/uZYhbozprx
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) September 8, 2022
सेल्फी शेयर करते हुए विवेक ने लिखा है, ''सुशांत सिंह राजपूत को याद कर रहा हूं. मैं बिल्कुल उस जगह पर हूं, जहां हमने जीवन, ब्रह्मांड, भगवान के कण, शेखर कपूर की पानी और बॉलीवुड में एक मध्यमवर्गीय, छोटे कस्बे के व्यक्ति के संघर्षों के बारे में बातें करते हुए कई शामें बिताईं.''
इससे पहले विवेक (Vivek Agnihori) ने 'सेल्फ मेड स्टार' कार्तिक आर्यन को लेकर भी पोस्ट किया था. वह अपनी फिल्म 'कश्मीर फाइल्स' की शानदार सफलता के बाद से लगातार सुर्खियों में हैं. अपने बयानों में अधिकतर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों पर तंज कसते नजर आते हैं. वहीं बिना किसी गॉडफादर के संघर्ष कर अपना करियर बनाने वालों की तारीफ करने से भी चूकते हैं.
यह भी पढ़ें:-
Teaser: 'द गुड वाइफ' से देखिए Kajol का दमदार फर्स्ट लुक, वकील बनकर दिखीं कोर्टरूम जाते
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)