Vivek Agnihotri Reply: द कश्मीर फाइल्स जैसी हिट फिल्म बनाने वाले फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. वह हर मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटते हैं. हाल ही में विवेक ने अपनी वेब सीरीज द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड का ट्रेलर रिलीज किया है. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है तो कुछ लोग इसकी आलोचना तर रहे हैं. इसी बीच एक यूजर ने ट्विटर पर विवेक से मणिपुर फाइल्स बनाने की मांग कर दी. जिसका विवेक ने रिप्लाई भी किया है.
मणिपुर में हुई शर्मनाक घटना के बाद पूरा देश आक्रोश में है. वहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दो महिलाओं को बिना कपड़ों के परेड कराया गया था. जिसके बाद से हर कोई इसकी निंदा कर रहा है और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहा है.
विवेक अग्निहोत्री ने दिया जवाब
एक यूजर ने विवेक अग्निहोत्री को लिखा- 'समय बर्बाद मत करो, जाओ और जाकर मणिपुर फाइल्स फिल्म बनाओ अगर तुम मर्द हो तो.' इस यूजर को विवेक ने जवाब दिया है. उन्होंने लिखा- 'मुझमें इतना विश्वास दिखाने के लिए शुक्रिया, पर सारी फिल्में मुझसे ही बनावाओगे क्या यार? तुम्हारी 'टीम इंडिया' में कोई मर्द निर्माता नहीं है क्या?'
विवेक अग्निहोत्री का ये रिप्लाई सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उन्होंने मणिपुर में हुई घटना पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी थी. उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो विवेक की द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड जी5 पर रिलीज होगी. हालांकि अभी तक इस वेब सीरीज की रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है. इसके अलावा वह वैक्सीन वॉर फिल्म लेकर आ रहे हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने फिल्म की अनाउंसमेंट की थी.