Vivek Agnihotri The Vaccine War: 'द कश्मीर फाइल्स' की सक्सेस के बाद डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने नई फिल्म द वैक्सीन वॉर की शुरुआत कर दी है. इन दिनों वह इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में भारत में कोविड वैक्सीन तैयार करने की कहानी बयां की जाएगी. अब 'द वैक्सीन वॉर' के कॉन्टेंट को लेकर एक यूजर ने विवेक अग्निहोत्री पर आरोप लगाया है, जिस पर डायरेक्टर ने रिएक्शन दिया है. 


'द वैक्सीन वॉर' के सेट से शेयर की फोटो


विवेक अग्निहोत्री ने गुरुवार को 'द वैक्सीन वॉर' सेट से अपनी एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह गहरी सोच में नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने कैप्शन में लिखा, 'एक वॉर जिसके बारे में आप नहीं जानते कि इसे इंडिया ने लड़ा और जीत हासिल की'. इस ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने आरोप लगाया कि इस फिल्म में विवेक भारतीय साइंटिस्ट के बजाय सिर्फ सरकार पर फोकस करेंगे.






यूजर के आरोप पर विवेक अग्निहोत्री ने दिया ये जवाब


यूजर ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'मुझे पूरा यकीन है कि आप फिल्म में हमारे वैज्ञानिकों और डॉक्टरों के योगदान को नजरअंदाज करेंगे और सिर्फ सरकार पर अधिक ध्यान देंगे. अगर मैं गलत साबित हुआ, तो मैं सार्वजनिक रूप से आपसे माफी मांगूंगा.' इस पर रिप्लाई करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, 'प्लीज इस डेट को सेव कर लें. 15 अगस्त को हम डिनर कर सकते हैं और आप अपना वॉलेट लाना मत भूलिएगा'.






अगले साल रिलीज होगी 'द वैक्सीन वॉर' 


रिपोर्ट के मुताबिक,'द वैक्सीन वॉर' की शूटिंग शुरू हो गई है, लेकिन अभी तक स्टारकास्ट के नाम को विवेक ने छुपाकर रखा है. वह अक्सर फिल्म सेट से फोटोज शेयर करते रहते हैं. इस मूवी की रिलीज डेट 15 अगस्त 2023 को तय की गई है. मालूम हो कि विवेक अग्निहोत्री की पिछली फिल्म द कश्मीर फाइल्स इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई थी, जिसने दुनियाभर में 340 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.


यह भी पढ़ें-Kareena Kapoor Switzerland Vacation: करीना कपूर ने स्विटज़रलैंड से शेयर की फैमिली पिक्चर, तैमूर की लॉलीपॉप ने खींचा लोगों का ध्यान!