Vivek Agnihotri On Anurag Kashyap: ‘द कश्मीर फाइल्स’ डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. फिलहाल फिल्म मेकर ने ट्विटर पर अनुराग कश्यप के लेटस्ट 'भीड़ अब नियंत्रण से बाहर है' कमेंट पर निशाना साधा है. दरअसल अनुराग ने ये शब्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं को फिल्मों पर टिप्पणी करना बंद करने की सलाह के बाद कहे थे. अनुराग ने कहा था कि पीएम ने बहुत देर कर दी है.


विवेक अग्निहोत्री ने अनुराग कश्यप पर साधा निशाना
अनुराग कश्यप के वर्ड्स पर एक न्यूज आर्टिकल शेयर करते हुए  ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री  ने ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में अनुराग पर निशाना साधते हुए लिखा है, "ऑडियंस अब 'भीड़' है? वाह! वाह! वाह!"


 






पीएम मोदी ने फिल्मों पर गैरजरूरी कमेंट ना करने की दी थी नसीहत
दरअसल समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में, पीएम मोदी ने बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन सुझाव दिया था कि फिल्मों जैसे इररेलिवेंट मुद्दों पर ‘अनावश्यक टिप्पणी’ ने पार्टी के विकास के एजेंडे को ठंडे बस्ते में डाल दिया है.


अनुराग कश्यप ने पीएम मोदी के बयान पर क्या कहा था
इस पर पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक अनुराग के हवाले से कहा गया, "अगर उन्होंने चार साल पहले यह कहा होता, तो इससे फर्क पड़ता. अब, मुझे नहीं लगता कि इससे कोई फर्क पड़ेगा. यह अपने ही लोगों को नियंत्रित करने के बारे में था. चीजें बदल गई हैं और अब हाथ से निकल गई हैं मुझे नहीं लगता कि कोई किसी की सुनेगा.” फिल्म मेकर ने आगे कहा था, "जब आप चुप रहते हैं, तो आप पूर्वाग्रह को सशक्त करते हैं और आप नफरस को सशक्त करते हैं. यह अब इतना ज्यादा सशक्त हो गया है कि यह अपने आप में एक पॉवर है. भीड़ अब नियंत्रण से बाहर हो गई है.”


कई नेताओं ने सॉन्ग ‘बेशर्म रंग’ पर जताई थी आपत्ति
बता दें कि इससे पहले कई राजनेताओं ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ के सॉन्ग ‘बेशर्म रंग’ पर आपत्ति जताई थी. इनमें मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और राम कदम भी शामिल थे जिन्होंने दीपिका की भगवा बिकनी की आलोचना की थी. कई अन्य लोगों ने भी गाने का विरोध करते हुए कहा था कि इससे  धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.


अशोक पंडित ने पीएम मोदी के बयान का किया था समर्थन
इस बीच, भारतीय फिल्म और टेलीविजन निर्देशक संघ (IFTDA) के अध्यक्ष, फिल्म मेकर अशोक पंडित ने पीएम मोदी के बयान का समर्थन किया. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा, "अगर पीएम अपने ही लोगों को डांटते हैं और उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ चुप रहने और बकवास न करने के लिए कहते हैं, जो कि उनका क्षेत्र नहीं है, तो यह उद्योग के लिए कॉन्फिडेंस का एक बड़ा बूस्ट है कि देश का पीएम आपके साथ है. यह संकेत न केवल राजनेताओं को जाता है, बल्कि मीडिया के लोगों को भी, हमारे अपने उद्योग को भी जाता है.


ये भी पढ़ें:-Janhvi Kapoor Photos: जाह्नवी कपूर की कातिलाना अंदाओं पर आया रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड का दिल! फोटोज पर किया ये कमेंट