Vivek Agnihotri On Bollywood: फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री हर मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटते हैं. उनके मन में जो आता है वह वो बोल देते हैं. वह कई बॉलीवुड सेलेब्स पर भी निशाना साध चुके हैं. एक बार फिर विवेक ने बॉलीवुड एक्टर्स पर निशाना साधा है. विवेक ने कहा है कि कुछ बॉलीवुड फिल्में उनमे मौजूद एक्टर्स की वजह से बेवकूफी वाली लगती हैं. विवेक ने कहा कि कैसे इन कम सक्षम कलाकारों ने उनके करियर को नुकसान पहुंचाया है, जिससे उन्हें इंडस्ट्री छोड़ने के बारे में सोचना पड़ा.


द अनस्क्रिप्टिड पॉडकास्ट में विवेक अग्निहोत्री ने कहा- मैं इसे अहंकार में नहीं कह रहा हूं बल्कि मैं सच बता रहा हूं. मुझे ऐसा लगने लगा कि जिन स्टार्स के साथ मैंने काम किया वह पढ़े-लिखे नहीं हैं और उन्हें दुनिया के बारे में कुछ पता नहीं है. मैं उनसे ज्यादा समझदार हूं और मेरी दुनिया को लेकर समझ उनसे कई ज्यादा है. तो उनकी मूर्खता मुझे नीचे ढकेलती है. वे इतने मूर्ख हैं कि वे आपको अपने साथ नीचे खींच लेते हैं.


बॉलीवुड से खुद को कर लिया दूर
विवेक ने आगे कहा- भारतीय सिनेमा में कलाकारों की वजह से दम नहीं है. इन एक्टर्स में अक्सर गहराई की कमी होती है, जो डायरेक्टर्स और राइटर्स को नेगेटिवली प्रभावित करती है. वे ऑडियन्स की बुद्धिमत्ता को कम आंकते होते हैं. एक राइटर और डायरेक्टर के रोल में, मेरी फिल्म का मूल्य फिल्म के स्टार के बराबर है. फिल्म की पहचान मुझसे नहीं, बल्कि उस स्टार से मिलती है जिसमें गहराई की कमी हो सकती है. इसलिए, मैंने मानसिक रूप से खुद को बॉलीवुड से दूर कर लिया है.


उन्होंने आगे कहा- बॉलीवुड एक ही तरह की फिल्म ऑडियन्स को दिखाता है बस उसमें थोड़ा एक्साइटमेंट शामिल कर देता है. उन्होंने कहा- ऑडियन्स बहुत समझदार है. अगर आप उन्हें अच्छा मटिरियल दोगे तो वह देखेगी. 


वर्कफ्रंट की बात करें तो विवेक अग्निहोत्री द वैक्सीन वॉर लेकर आ रहे हैं. फैंस को इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. इसके अलावा वह द दिल्ली फाइल्स पर काम कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Akkineni Nagarjuna Birthday: दो-दो शादी के बाद भी इस हसीना पर दिल हार गए थे नागार्जुन, वेंकटेश की बहन को दे चुके तलाक