Vivek Agnihotri On CM Mamata  Banerjee: फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को रिलीज हुए अर्सा हो चुका है बावजूद इसके ये विवादों में घिरी हुई है. वहीं अब फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 'द कश्मीर फाइल्स' "झूठे और बेहद अपमानजनक बयान" के लिए कानूनी नोटिस भेजा है.


विवेक ने सीएम ममता को भेजा कानूनी नोटिस
विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीटर पर एक बड़े से नोट में लिखा, “मैंने अभिषेक और पल्लवी जोशी के साथ मुख्यमंत्री, बंगाल ममता बनर्जी को उनके झूठे और अत्यधिक अपमानजनक बयानों के लिए कानूनी नोटिस भेजा है, जो हमें और हमारी फिल्मों द कश्मीर फाइल्स और अपकमिंग 2024 की फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स' को बदनाम करने के दुर्भावनापूर्ण इरादे से किए गए हैं.”


ममता बनर्जी ने कि 'द कश्मीर फाइल्स' को बताया था प्रोपेगेंडा
इससे एक दिन पहले 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कहा था कि वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करने पर विचार कर रहे हैं. विवेक अग्निहोत्री ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कहा , “कल ममता बनर्जी ने कहा था कि 'द कश्मीर फाइल्स' और मेरी आने वाली फिल्म जो बंगाल में हुए नरसंहार पर आधारित है एक प्रोपेगेंडा है. उन्होंने कहा कि मैं जो फिल्में बनाता हूं उसके लिए बीजेपी मुझे फंड देती है. विवेक अग्निहोत्री ने कहा, हमने सीएम ममता बनर्जी को उनके बयानों के खिलाफ कानूनी नोटिस भेजा है.


 






कौन सा अंश प्रोपेगेंडा है बताएं? 
विवेक ने कहा, " हमने ममता बनर्जी को नोटिस भेजा है कि वो बताए फिल्म मे कौन सा अंश प्रोपेगेंडा का है. हम उनके खिलाफ लीगल कार्यवाही करेंगे. ये एक व्यक्ति को जिससे उसकी रोजी रोटी है उसको ये विवाद प्रभावित करता है. पिछले एक साल से कैसे मैं जी रहा हू मै ही जानता हूं. एक प्रजातंत्र मे एक फिल्ममेकर की जीवन को दूभर कर दिया गया है. मै चाहता हू भारत के जन जन तक ये आवाज पहुंचे और आने वाली जनरेशन के लिए मैं ऐसी मिसाल कायम कर देना चाहता हू कि कोई हिम्मत न कर सके.


उन्होंने आगे कहा- मैं फिल्म की स्क्रिप्ट लिखू या फिर नोटिस भेजूं. वकीलो के साथ कभी नही रहा आज उनके साथ केस पर काम किया जा रहा है. आज के बाद जो भी व्यक्ति कोई पत्रकार या कोई राजनेता यदि कश्मीर फाइल को प्रोपेगेंडा कहेगा या तो वो आकर  बताए कि फिल्म मे कौन सा सीन ऐसा है नही तो कड़ी कार्यवाही के लिए तैयार हो जाए. विवेक रंजन की आवाज को कोई बंद नही कर सकता.


'द केरला स्टोरी' पर भी ममता बनर्जी ने लगाया बैन
इन सबके बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ये भी कहा था कि 'द केरला स्टोरी' एक विकृत फिल्म थी जिसका उद्देश्य दक्षिणी राज्य को बदनाम करना था. ममता बनर्जी ने सोमवार को "नफरत और हिंसा की किसी भी घटना" से बचने के लिए विवादास्पद फिल्म 'द केरल स्टोरी' के प्रदर्शन पर तत्काल प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था.


ये भी पढ़ें:-Salman Khan Death Threat: सलमान खान को धमकी देने वाले शख्स के खिलाफ पुलिस ने जारी किया लुक आउट नोटिस