Vivek Agnihotri ने लगाई बॉलीवुड एक्टर्स को फटकार, कहा- 'इनमें रीढ़ की हड्डी नहीं बची'
Vivek Agnihotri: विवेक अग्निहोत्री हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल में गए थे. जहां का एक्सपीरिएंस उन्होंने शेयर किया है और बॉलीवुड सेलेब्स को फटकार लगाई है.
![Vivek Agnihotri ने लगाई बॉलीवुड एक्टर्स को फटकार, कहा- 'इनमें रीढ़ की हड्डी नहीं बची' Vivek Agnihotri slams bollywood actors for Cannes says Bollywood actors have no spine left Vivek Agnihotri ने लगाई बॉलीवुड एक्टर्स को फटकार, कहा- 'इनमें रीढ़ की हड्डी नहीं बची'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/31/73c74a01375eee03b57567f3539c31b51685529699874355_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vivek Agnihotri Slams Bollywood Actors: फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में ट्वीट कर कहा था कि Cannes फिल्म फेस्टिवल में फिल्मों पर फैशन हावी हो गया है. उनका कहना है कि अजीब दिखना और ऑडियंस को हैरान करना आजकल फैशन माना जाने लगा है.
अपनी फिल्म 'द ताशकंद फाइल्स' के लिए Cannes में गए विवेक कहते हैं कि वहां फैशन मॉडल्स अजीब आउटफिट्स में नजर आ रही थीं और रेड कार्पेट पर वही मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. वहां एक से एक महान एक्टर्स और डायरेक्टर्स भी गए, लेकिन लोगों ने उन्हें नोटिस ही नहीं किया. इतना ही नहीं, विवेक ने कहा कि लोग वहां उन्हें धक्का भी दे रहे थे.
बॉलीवुड कलाकारों में रीढ़ की हड्डी नहीं
इस पूरे घटनाक्रम पर विवेक का कहना है कि आजकल एक्टर्स ब्रांड प्रमोशंस में बिजी हैं और इसी वजह से उन्हें चुप रहना पड़ता है. उनके मुताबिक, अब बॉलीवुड एक्टर्स फिल्मों में कम ध्यान दे रहे हैं. वह अब सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स बन गए हैं. उनमें अब रीढ़ की हड्डी नहीं बची है.
आगे विवके कहते हैं, लोग अब फिल्म फेस्टिवल का माहौल खराब कर रहे हैं. लोग अब फेस्टिवल के मुख्य बात पर ध्यान नहीं देते हैं. किसी को नहीं पता कि फेस्टिवल में किस फिल्म को दिखाया गया या किसने किस कैटेगरी में क्या अवॉर्ड जीता. विवेक ने यह भी कहा कि इस फिल्म फेस्टिवल में जितने बॉलीवुड एक्टर्स ने शिरकत की थी, उनमें से कइयों की कोई फिल्म वहां दिखाई नहीं जा रही थी और कइयों की तो कोई फिल्म बहुत सालों में रिलीज नहीं हुई है.
आपको बता दें कि विवेक अग्निहोत्री फिल्म डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और लेखक हैं. उन्होंने चॉकलेट, द ताशकंद फाइल्स, द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ व्यापार कर चुकी हैं. उनकी फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर 200 से ज्यादा करोड़ का व्यापार किया था. इस फिल्म में कई कलाकारों की अहम भूमिका थी.
ये भी पढ़ें: Carry On Jatta 3: पंजाबी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर नए लुक में पहुंचे आमिर खान, बताया क्यों हो गया है ऐसा हाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)