Vivek Agnihotri ने अयान मुखर्जी और Karan Johar पर साधा निशाना, कहा- इन्हें Brahmastra बोलना भी नहीं आता...'
Vivek Agnihotri On Brahmastra: विवेक अग्निहोत्री ने अयान मुखर्जी की आगामी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर बयान दिया है. विवेक ने अयान पर ये कहते हुए चुटकी ली कि वह फिल्म के नाम का उच्चारण भी नहीं कर सकते.
![Vivek Agnihotri ने अयान मुखर्जी और Karan Johar पर साधा निशाना, कहा- इन्हें Brahmastra बोलना भी नहीं आता...' Vivek Agnihotri takes dig on karan johar and Ayan Mukerji says cant pronounce Brahmastra Vivek Agnihotri ने अयान मुखर्जी और Karan Johar पर साधा निशाना, कहा- इन्हें Brahmastra बोलना भी नहीं आता...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/03/949a86d27637fe0f6e119f812ab6673e1662180609951368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vivek Agnihotri On Brahmastra: फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में दिए एक नए इंटरव्यू में विवेक अग्निहोत्री ने अयान मुखर्जी की आगामी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर बयान दिया है. फिल्म के बारे में बात करते हुए विवेक ने अयान पर ये कहते हुए चुटकी ली कि वह फिल्म के नाम का उच्चारण भी नहीं कर सकते.
विवेक ने यह भी कहा कि कैसे फिल्म निर्माता करण जौहर की फिल्में अक्सर एलजीबीटीक्यू समुदाय का मजाक उड़ाती हैं. कुशाल मेहरा के साथ एक साक्षात्कार में, विवेक ने अयान मुखर्जी के ब्रह्मास्त्र के बारे में बात की. उन्होंने कहा, "ब्रह्मास्त्र, क्या वे इसका अर्थ भी जानते हैं? और फिर वे अस्त्र की बात कर रहे हैं, वह भी क्या है? फिर आप अपने डायरेक्टर को लाते हैं, जो ब्रह्मास्त्र का उच्चारण भी नहीं कर सकते. वह एक अद्भुत निर्देशक हैं. मुझे उनकी वेक अप सिड और दूसरी फिल्म पसंद आई और काश उन्होंने एक बेहतरीन फिल्म बनाई होती. मैं उसके बारे में चिंतित हूं जैसे एक मां अपने बच्चों के बारे में चिंतित है. मैं बहुत निराश हूं. तो ये समस्याएं हैं."
उन्होंने आगे कहा, "वे LGBTQ सक्रियता के बारे में बात करते हैं लेकिन वे खुद इसका मजाक उड़ाते हैं. करण की फिल्में अक्सर LGBTQ समुदाय का मजाक क्यों उड़ाती हैं? क्यों? और वे सक्रियता के बारे में बात करते हैं. ”
बता दें कि विवेक अग्निहोत्री की आखिरी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स', जिसमें मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी ने अभिनय किया था, हिट रही और बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. इस साल की शुरुआत में, उन्होंने अपनी अगली फिल्म द दिल्ली फाइल्स की घोषणा की, जो 1984 के सिख विरोधी दंगों पर आधारित होगी.
ब्रह्मास्त्र कब होगी रिलीज
अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित, ब्रह्मास्त्र एक तीन-भाग वाली काल्पनिक महाकाव्य है. फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहली बार एक साथ नजर आ रहे हैं. अमिताभ बच्चन को प्रोफेसर अरविंद चतुर्वेदी के रूप में देखा जाएगा, जिन्हें 'प्रभास्त्र धारण करने वाले बुद्धिमान नेता: प्रकाश की तलवार' के रूप में वर्णित किया जाता है. नागार्जुन एक पुरातत्वविद् की भूमिका निभाते हैं. मौनी रॉय फिल्म की प्रतिपक्षी हैं. ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म का निर्माण करण जौहर, अपूर्व मेहता, नमित मल्होत्रा और अयान मुखर्जी द्वारा प्रोडक्शन बैनर- धर्मा प्रोडक्शंस, स्टारलाईट पिक्चर्स और प्राइम फोकस के तहत स्टार स्टूडियोज के साथ रणबीर और मारिजके के साथ मिलकर किया गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)