Vivek Agnihotri ने अनुराग कश्यप के बयान पर साधा निशाना, कहा-बॉलीवुड के वन एंड ओनली 'मिलॉर्ड' से नहीं हूं सहमत
Vivek Agnihotri: ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के डायरेक्टर अनुराग कश्यप के एक बयान को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने निशाना साधा है. विवेक ने ट्वीट कर कहा कि वह कश्यप के बयान से पूरी तरह असहमत हैं.
![Vivek Agnihotri ने अनुराग कश्यप के बयान पर साधा निशाना, कहा-बॉलीवुड के वन एंड ओनली 'मिलॉर्ड' से नहीं हूं सहमत Vivek Agnihotri targeted Anurag Kashyap statement on Pushpa and Kantara called him Bollywood one and only Milord Vivek Agnihotri ने अनुराग कश्यप के बयान पर साधा निशाना, कहा-बॉलीवुड के वन एंड ओनली 'मिलॉर्ड' से नहीं हूं सहमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/14/a4a4df344669ba84fa177fded80fa13a1670982603994209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vivek Agnihotri on Anurag Kashyap: अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के एक हालिया बयान पर रिएक्शन देते हुए विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने कहा है कि वह ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के डायरेक्टर से असहमत हैं. विवेक ने अनुराग पर कमेंट करते हुए उन्हें, 'बॉलीवुड का वन एंड ओनली मिलॉर्ड' भी कहा.
विवेक अग्निहोत्री ने कहा कश्यप के विचार से हूं असहमत
‘द कश्मीर फाइल्स’ डायरेक्टर ने एक न्यूज आर्टिकल में छपे अनुराग कश्यप के बयान का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए मंगलवार शाम को ट्वीट किया, "मैं बॉलीवुड के इकलौते मिलॉर्ड के विचारों से पूरी तरह असहमत हूं. क्या आप सहमत हैं?" बता दें कि न्यूज आर्टिकल की हेडिंग "कंतारा और पुष्पा जैसी फिल्में इंडस्ट्री को नष्ट कर रही हैं: अनुराग कश्यप." थी.
I totally totally totally disagree with the views of Bollywood’s one & only Milord.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) December 13, 2022
Do you agree? pic.twitter.com/oDdAsV8xnx
यूजर्स विवेक अग्निहोत्री के ट्वीट पर कर रहे कमेंट
वहीं कई इंटरनेट यूजर्स ने विवेक के ट्वीट पर कमेंत करते हुए कहा कि हेडलाइन में अनुराग को गलत तरीके से कोट किया गया है. एक ने लिखा, "पहले इंटरव्यू देखिए..उसे वास्तव में यहां गलत तरीके से कोट किया गया है." एक यूजर ने लिखा, “आपके विवेक को भला कौन चुनौती दे सकता है? जिसकी सोच में ही द्वेष भरा हो उसे भला अनुराग कैसे पसंद आएगा?” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ सर, विद ड्यू रिस्पेक्ट, प्लीज अधूरे ट्विस्टेड हेडलाइंस या खबरों पर भरोसा न करें. पूरे इंटरव्यू का लिंक शेयर करें. अनुराग कश्यप के context को समझने की कोशिश करें. वह फिल्म निर्माताओं से हिट कॉपी के साथ नहीं करने के लिए कह रहे हैं. लेकिन कंटेंट की रूट्स के साथ रहने के लिए भी कह रहे हैं.”
आपके विवेक को भला कौन चुनौती दे सकता है? जिसकी सोच में ही द्वेष भरा हो उसे भला अनुराग कैसे पसंद आएगा?
— Navneet Jha (@imnot_nav) December 13, 2022
Sir, as due of respect plz dont rely on incomplete twisted headlines or news. Share the link of full interview. Try to understand the context of @anuragkashyap72 he is asking the film makers not to with the hits copy. But to keep the roots of content.
— Maddy Degala (@DEGALAMADDY) December 13, 2022
https://t.co/9DEUP7FsZQ
अनुराग कश्यप ने क्या कहा था?
बता दें कि अनुराग ने हाल ही में कहा था कि नागराज मंजुले की ‘सैराट’ की सफलता ने मराठी सिनेमा को 'नष्ट' कर दिया क्योंकि हर कोई पैसा कमाने के मकसद से फिल्म को फॉलो करना चाहता था. 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सैराट’ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मराठी फिल्मों में से एक है.अनुराग ने Galatta Plus को बताया था, "कंतारा और पुष्पा जैसी फिल्में आपको बाहर जाने और अपनी कहानियां कहने का साहस देती हैं. लेकिन केजीएफ 2, चाहे कितनी भी बड़ी सफलता हो, जब आप कोशिश करते हैं और उसे फॉलो करते हैं और एक प्रोजेक्ट सेट करते हैं, तभी आप उस डिजास्टर की ओर बढ़ना शुरू करते हैं." यही वह गाड़ी है जिस पर बॉलीवुड ने खुद को नष्ट कर दिया. आपको ऐसी फिल्में ढूंढनी होंगी जो आपको हिम्मत दें.
ये भी पढ़ें:-इस वजह से पूरे तीन घंटे तक कुर्सी से चिपके रहे Nawazuddin Siddiqui, जानें क्या रही वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)