Vivek Agnihotri on Anurag Kashyap: अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के एक हालिया बयान पर रिएक्शन देते हुए विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने कहा है कि वह ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के डायरेक्टर से असहमत हैं. विवेक ने अनुराग पर कमेंट करते हुए उन्हें, 'बॉलीवुड का वन एंड ओनली मिलॉर्ड' भी कहा.


विवेक अग्निहोत्री ने कहा कश्यप के विचार से हूं असहमत


‘द कश्मीर फाइल्स’ डायरेक्टर ने एक न्यूज आर्टिकल में छपे अनुराग कश्यप के बयान का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए मंगलवार शाम को ट्वीट किया, "मैं बॉलीवुड के इकलौते मिलॉर्ड के विचारों से पूरी तरह असहमत हूं. क्या आप सहमत हैं?" बता दें कि न्यूज आर्टिकल की हेडिंग "कंतारा और पुष्पा जैसी फिल्में इंडस्ट्री को नष्ट कर रही हैं: अनुराग कश्यप." थी.






यूजर्स विवेक अग्निहोत्री के ट्वीट पर कर रहे कमेंट


वहीं कई इंटरनेट यूजर्स ने विवेक के ट्वीट पर कमेंत करते हुए कहा कि हेडलाइन में अनुराग को गलत तरीके से कोट किया गया है. एक ने लिखा, "पहले इंटरव्यू देखिए..उसे वास्तव में यहां गलत तरीके से कोट किया गया है." एक यूजर ने लिखा, “आपके विवेक को भला कौन चुनौती दे सकता है? जिसकी सोच में ही द्वेष भरा हो उसे भला अनुराग कैसे पसंद आएगा?” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ सर, विद ड्यू रिस्पेक्ट, प्लीज अधूरे ट्विस्टेड हेडलाइंस या खबरों पर भरोसा न करें. पूरे इंटरव्यू का लिंक शेयर करें. अनुराग कश्यप के context को समझने की कोशिश करें. वह फिल्म निर्माताओं से हिट कॉपी के साथ नहीं करने के लिए कह रहे हैं. लेकिन कंटेंट की रूट्स के साथ रहने के लिए भी कह रहे हैं.”










अनुराग कश्यप ने क्या कहा था?


बता दें कि अनुराग ने हाल ही में कहा था कि नागराज मंजुले की ‘सैराट’ की सफलता ने मराठी सिनेमा को 'नष्ट' कर दिया क्योंकि हर कोई पैसा कमाने के मकसद से फिल्म को फॉलो करना चाहता था. 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सैराट’ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मराठी फिल्मों में से एक है.अनुराग ने Galatta Plus को बताया था, "कंतारा और पुष्पा जैसी फिल्में आपको बाहर जाने और अपनी कहानियां कहने का साहस देती हैं. लेकिन केजीएफ 2, चाहे कितनी भी बड़ी सफलता हो, जब आप कोशिश करते हैं और उसे फॉलो करते हैं और एक प्रोजेक्ट सेट करते हैं, तभी आप उस डिजास्टर की ओर बढ़ना शुरू करते हैं." यही वह गाड़ी है जिस पर बॉलीवुड ने खुद को नष्ट कर दिया. आपको ऐसी फिल्में ढूंढनी होंगी जो आपको हिम्मत दें.


ये भी पढ़ें:-इस वजह से पूरे तीन घंटे तक कुर्सी से चिपके रहे Nawazuddin Siddiqui, जानें क्या रही वजह