Heeraben Modi Death: विवेक अग्निहोत्री से लेकर अनुपम खेर, पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन से टूटा इन सेलेब्स का दिल
Heeraben Modi Passed Away: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन की खबर सुनकर बॉलीवुड शोक में डूब गया है. इस बीच तमाम सेलेब्स ने हीराबेन मोदी की मौत पर शोक जता रहे हैं.
![Heeraben Modi Death: विवेक अग्निहोत्री से लेकर अनुपम खेर, पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन से टूटा इन सेलेब्स का दिल Vivek Agnihotri to Anupam Kher amitabh bachchan more celebs reaction on pm Narendra Modi mother Heeraben Modi death Heeraben Modi Death: विवेक अग्निहोत्री से लेकर अनुपम खेर, पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन से टूटा इन सेलेब्स का दिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/30/0e350b484710b7e602cf141d0cbeebab1672373282801453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Celebs Reaction On Heeraben Modi Death: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. 30 दिसंबर की सुबह पीएम मोदी के लिए बुरी खबर लेकर आई है, जी हां, प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) का 100 साल की उम्र में निधन हो गया है. हीरा बा की मौत की खबर ने हर किसी को हताश और परेशान कर दिया है. सोशल मीडिया पर तमाम फिल्मी सितारे भी पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी के देहांत पर शोक जता रहे हैं.
इन सेलेब्स पीएम मोदी की मां के निधन पर जताया शोक
हिंदी सिनेमा के मशहूर कलाकार अनुपम खेर (Anupam Kher) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर रिएक्शन देते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि- 'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपकी मां के हीराबेन के निधन की खबर सुनकर मन काफी दुखी हुआ है. आपका अपनी मां के लिए प्यार और आदर जगजाहिर है. आपने जीवन में उनकी जगह कोई नहीं ले पाएगा. लेकिन आप भारत मां के सपूत हैं. मेरी मां सहित देश की हर का मां का आशीर्वाद आपके साथ है.
'द कश्मीर फाइल्स फिल्म' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी हीराबेन के देहांत को लेकर ट्विटर पर लिखा है कि- 'अपनी प्यारी मां के निधन पर मेरी संवेदना आपके साथ है पीएम मोदी. भारत मां के सपूत की मां का कर्मयोगी जीवन हम सबको को प्रेरणा देता रहेगा. शतक शतक नमन ओम शांति.'
आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी! आपकी माताश्री #हीराबा जी के निधन का सुनकर मन दुखी भी हुआ और व्याकुल भी।आपका उनके प्रति प्यार और आदर जग ज़ाहिर है।उनका स्थान आपके जीवन में कोई नहीं भर पाएगा! पर आप भारत माँ के सपूत हो! देश की हर माँ का आशिर्वाद आपके ऊपर है।मेरी माँ का भी!🙏🕉 pic.twitter.com/L9uPvMWjM2
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 30, 2022
My deepest condolences to Shri @narendramodi on the sad demise of his beloved ‘maa’.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) December 30, 2022
भारत माँ के सपूत की माँ का कर्मयोगी जीवन हम सबको प्रेरणा देता रहेगा। शतक शतक नमन।
ओम् शांति। pic.twitter.com/bNPWpI9d2P
माँ ही है जो व्यक्ति के जीवन को संस्कारों से सुपोषित करती है। हीराबा का सात्विक जीवन हम सब के लिए प्रेरणा है। दुख की घड़ी में प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी व परिजनों के प्रति समस्त भारत की गहन संवेदनाएं।
— Ravi Kishan (@ravikishann) December 30, 2022
ॐ शांति! pic.twitter.com/hs5K00ILHH
नमन करता हूँ ऐसी महान तपस्वी और निष्काम कर्मयोगी माँ #HeerabenModi जी को !
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) December 30, 2022
ओम शांति शांति शांति !
🙏🙏🙏
🌺🌺🌺 https://t.co/K34SdURwl6
रवि किशन और अशोक पंडित ने भी दिया ये रिएक्शन
बीजेपी नेता और भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन (Ravi Kishan) ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) के निधन पर शोक जताते हुए लिखा है कि- 'मां ही है जो व्यक्ति के जीवन को संस्कारों से संजोती है. हीराबा का जीवन हम सब के लिए प्रेरणा है, दुख की घड़ी में पीएम मोदी और परिवार के अन्य सदस्यों के लिए भारत की गहन संवेदनाएं. ओम शांति.' इसके अलावा फिल्ममेकर अशोक पंडित, बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी पीएम मोदी की मां के निधन पर दुख जाहिर किया है. सुपरस्टार अक्षय कुमार ने भी ट्वीट कर लिखा है कि- मां को खोने से बड़ा और कोई दुख नहीं होता है. प्रधानमंंत्री मोदी भगवान आपको इस दुख को सहने की शक्ति दे.
माँ को खोने से बड़ा दुख कोई नहीं. भगवान आपको इस दुख को सहने की शक्ति दे @narendramodi जी. ॐ शांति 🙏
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 30, 2022
यह भी पढ़ें - Hardik Pandya ने 'रॉकी भाई' के साथ शेयर कीं फोटोज, कैप्शन में क्यों लिखा केजीएफ 3?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)