Vivek Agnihotri Tweet: फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री ने विज्ञापन की दुनिया में 'विदेशों की उदास, नशीली और बेजान जीवन शैली' की नकल करने की आलोचना की है. उन्होंने उदाहरण के तौर पर कुछ प्रिंट विज्ञापन भी दिखाए, जिसमें उन्होंने बताया कि विदेशों से नकारात्मकता की नकल करने के बजाय भारतीय त्योहारों और संस्कृति को सेलिब्रेट किया जाना चाहिए.
विवेक अग्निहोत्री ने सब्यसाची की मॉडल्स को लेकर कही ये बात
विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने सब्यसाची (Sabyasachi) के विज्ञापनों की कुछ पिक्चर्स शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'अक्षय तृतीया और ईद के खुशियों के त्योहारों पर, TOI में फैशन विज्ञापन के लाखों रुपए के 8 नंबर पेज पर विज्ञापन छपा है, लेकिन ये विज्ञापन बेजान और उदास मॉडलों से भरा हुआ नजर आ रहा है. एक विज्ञापन पेशेवर के रूप में, मेरा मानना है कि पश्चिम की उदास, नशीली और बेजान जीवन शैली की नकल करना एक खतरनाक चलन है. कृपया भारत में हमारे त्योहारों, हमारी संस्कृति और सबसे बढ़कर जीवन का जश्न मनाएं. कृपया अपने विचार साझा करें.'
विवेक अग्निहोत्री ने दिया क्लियरीफिकेशन
बाद में इस बात का स्पष्टीकरण देते हुए विवेक अग्निहोत्री ने इसमें एक और ट्वीट एड किया और लिखा, 'उपरोक्त टिप्पणी किसी भी तरह से एक डिजाइनर और उनकी प्रतिभा के रूप में सब्यसाची की विश्वसनीयता पर सवाल उठाना नहीं है. ये केवल विज्ञापन में इस नए नकारात्मक रुझान के बारे में है और मैंने ये कमेंट एक पेशेवर विज्ञापन पेशेवर के रुप में किया है. विज्ञापन में पहली सीख कंज्यूमर की खुशी है.'
विवेक अग्निहोत्री वर्क फ्रंट
विवेक अग्निहोत्री के वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल वो उनरी अपकमिंग फिल्म द वैक्सीन वॉर पर काम कर रहे हैं जिसमें अनुपम खेर, नाना पाटेकर, सप्तमी गौड़ा और पल्लवी जोशी सहित कई अन्य स्टार्स दिखाई देंगे. ये फिल्म इसी साल रिलीज होगी.