फ्लाइट में महिला पर 'यूरिन' करने वाले शंकर मिश्रा पर Vivek Agnihotri का रिएक्शन, बोले- 'अगर वह एक खान होता तो ...'
Vivek Agnihotri:एयर इंडिया फ्लाइट में एक यात्री ने को पैसेंजर पर यूरिन कर दिया था. इस घटना पर एक पत्रकार के कमेंट पर 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी रिएक्शन दिया है.
Vivek Agnihotri On Air India Flight Incident: हाल ही में एयर इंडिया के एक पैसेंजर ने न्यूयॉर्क से दिल्ली की फ्लाइट में शर्मनाक हरकत करते हुए शराब के नशे में एक को-पैसेंजर पर यूरिन कर दिया था. आरोपी को बाद में बेंगलुरु में गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री ने शुक्रवार को इस घटना को लेकर ट्वीट किया था. उन्होंने एक पत्रकार के एक ट्वीट पर रिएक्शन दिया था.
विवेक अग्निहोत्री ने लिखा कानून सबके लिए समान है
पिछले साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक, 'द कश्मीर फाइल्स' का निर्देशन करने वाले विवेक ने पत्रकार के कमेंट पर रिएक्ट करते हुए ट्वीट किया, "कानून सबके लिए समान है. चाहे वह आरफा हो या राजदीप. यह मीडिया (गिद्ध मीडिया, आपके अनुसार) है जो भेदभाव करता है. मुझे यकीन है कि अगर यह एक खान होता, तो आप अब तक उसे शिकार कहते. प्लीज सोचें और रिफ्लेक्ट करें.” बता दे कि पत्रकार के ट्वीट में लिखा था, "इतना नशे में धुत व्यवसायी जो विमान में सह-यात्री पर पेशाब करता पाया गया, शेखर मिश्रा है. क्या होगा अगर उसका नाम खान होता? अंदाजा लगाइए कि प्राइम टाइम और सोशल मीडिया पर आक्रोश का रथ कौन चला रहा होगा? मिश्रा या खान." , कानून सभी के लिए समान होना चाहिए जैसा कि प्रतिक्रिया होनी चाहिए. सहमत?
Dear @sardesairajdeep,
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) January 6, 2023
The law is same for everyone. Be it Arfa or Rajdeep. It’s the media (vulture media, according to you) which discriminates. I am sure if it was a Khan, you would have called him a victim by now. Pl think and reflect. https://t.co/slo2YXIms6
आरोपी हुआ गिरफ्तार
बता दें कि मुंबई के संजय मिश्रा पर 26 नवंबर की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में एक बुजुर्ग यात्री पर पेशाब करने का आरोप लगा है. उस शख्स के खिलाफ गुस्सा जाहिर करने के अलावा, बुजुर्ग महिला ने कथित तौर पर अपनी शिकायत में एयर इंडिया के कर्मचारियों पर ‘अनप्रोफेशनल' होने का भी आरोप लगाया थ. वहीं न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, बेंगलुरु पुलिस ने आरोपी शंकर मिश्रा को शहर के संजय नगर इलाके से गिरफ्तार करने में दिल्ली पुलिस की मदद की, जहां वह अपनी बहन के यहां रह रहा था. गिरफ्तारी उसके कैलिफोर्निया हेकक्वार्टर वाले नियोक्ता वेल्स फारगो द्वारा बर्खास्त किए जाने के एक दिन बाद हुई है.