Vivek Agnihotri on The Kerla Story:  फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने रिलीज होने के एक दिन बाद द केरला स्टोरी की टीम को एक बुरी खबर दी है. शनिवार को ट्विटर पर विवेक ने एक लंबा नोट लिखा, जिसमें उन्होंने फिल्म के निर्माता विपुल शाह, निर्देशक सुदीप्तो सेन और एक्टर अदा शर्मा से कहा कि अब से उनका जीवन पहले जैसा नहीं रहेगा. उन्होंने चेतावनी दी कि अब उन्हें बेहद बुरी तरह से नफरत का सामना करना पड़ेगा.


विवेक अग्निहोत्री ने द केरला स्टोरी के मेकर्स को दी चेतावनी
विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर कहा, 'केरल की कहानी. मैं महान फिल्म निर्माताओं और सिनेमा समीक्षकों को सुनते हुए बड़ा हुआ हूं कि कला का एकमात्र उद्देश्य लोगों को उनकी अपनी मान्यताओं और पूर्वाग्रहों पर सवाल उठाने के लिए उकसाना है. मैं ये सुनकर भी बड़ा हुआ हूं कि सिनेमा समाज की सच्चाई को दर्शाता है. मुझे बताया गया था कि सिनेमा को पुराने भगवानों को नष्ट करना चाहिए और नए भगवानों का निर्माण करना चाहिए.'


 






'भारत में ऐसी फिल्में बनाना आसान नहीं'
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे पता चला है कि आधुनिक समय में सिनेमा में वो करने की ताकत है जो मीडिया और राजनीति नहीं कर सकती. ये असुविधाजनक वास्तविकता प्रस्तुत कर सकता है, इतिहास को सही कर सकता है, संस्कृति युद्ध लड़ सकता है और व्यापक हित के लिए राष्ट्र की सॉफ्ट पावर भी बन सकता है. भारत में ऐसी फिल्में बनाना आसान नहीं है. मैंने इसे बुद्धा इन ए ट्रैफिक जैम, द ताशकंद फाइल्स और द कश्मीर फाइल्स के साथ आजमाया है. मुझ पर शारीरिक, पेशेवर, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक हमला किया गया.'


विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म की स्टारकास्ट को किया सचेत
विवेक अग्निहोत्री ने आगे लिखा, 'प्रिय विपुल शाह और सुदीप्तो सेन और अदा शर्मा और द केरला स्टोरी की टीम, सबसे पहले मैं आपको इस साहसिक प्रयास के लिए बधाई देता हूं. साथ ही मैं आपको एक बुरी खबर भी दे दूं कि अब से आपकी जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी. आपको अकल्पनीय नफरत मिलेगी. आपका दम घुटने लगेगा. कई बार आप भ्रमित और निराश हो सकते हैं, लेकिन याद रखें, भगवान उन कंधों की परीक्षा लेता है जिन पर वो बदलाव करने की जिम्मेदारी डाल सकता है.'


यह भी पढ़ें: जब मैक्सिकन फूड खाने के बाद Priyanka Chopra ने कर दिया था ऐसा शर्मनाक काम, भूलना चाहती हैं याद