The Vaccine War के सेट पर शूटिंग के दौरान घायल हुई पल्लवी जोशी, जानिए- कैसी है एक्ट्रेस की हालत
Pallavi Joshi: डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की पत्नी और एक्ट्रेस पल्लवी जोशी अपनी अपकमिंग फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' के सेट पर शूटिंग करने के दौरान घायल हो गई. फिलहाल एक्ट्रेस ठीक बताई जा रही हैं.
Pallavi Joshi Injured: 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) और मेकर अभिषेक अग्रवाल अब अपने अगले प्रोडक्शन 'द वैक्सीन वॉर' (The Vaccine War) में बिजी हैं. नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस और विवेक अग्निहोत्री की पत्नी पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) भी इस फिल्म में अहम रोल प्ले कर रही हैं. यूनिट सूत्रों के मुताबिक, हैदराबाद में शूटिंग के दौरान 'द वैक्सीन वॉर' के सेट पर एक्ट्रेस को चोट लग गई थी.
पल्लवी जोशी सेट पर हुईं घायल
लोकेशन पर मौजूद सूत्रों ने बताया कि एक गाड़ी आउट ऑफ कंट्रोल हो गई और उनसे एक्ट्रेस को टक्कर मार दी. हालांकि चोट के बावजूद, पल्लवी जोशी ने अपना शॉट पूरा किया और फिर एक लोकल अस्पताल में इलाज के लिए गई. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ठीक हैं. वहीं शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी शेयर की है.
View this post on Instagram
इंडियन साइंटिस्ट की कहानी का पक्ष बताती है फिल्म
बता दें कि ‘द वैक्सीन वॉर' कोविड-19 महामारी के दौरान मेडिकल फैटरनिटी और साइंटिस्ट के एंडलेस सपोर्ट और डेडिकेशन को श्रद्धांजलि देती है. ये फिल्म इंडियन साइंटिस्ट और उन लोगों पर बेस्ड है, जिन्होंने कोविड के खिलाफ एक वैक्सीन डेवलेप करने के लिए दो साल से ज्यादा समय तक अपने दिन और रात का बलिदान दिया है. ये फिल्म इंडियन साइंटिस्ट की कहानी का पक्ष बताता है जो ग्लोबल मैन्यूफैक्चरर के दबाव से बचे रहे और देशवासियों की लाइफ को बचाने के लिए विपरित परिस्थितियों में काम किया.
View this post on Instagram
कब रिलीज होगी ‘द वैक्सीन वॉर'
डायरेक्टर ने पहले शेयर किया था कि इस सब्जेक्ट पर रिसर्च करने और ऑडियंस के सामने सही फैक्ट्स पेश करने में लगभग एक साल लग गया. फिल्म की कहानी 3200 पन्नों में लिखी गई है और 82 लोगों ने दिन-रात कहानी पर काम किया. बेहतर रिसर्च करने के लिए, टीम ने रियल साइंटिस्ट और वैक्सीन डेवलेप करने वाले लोगों से मुलाकात की थी. पल्लवी जोशी द्वारा प्रोड्यूस यह फिल्म 15 अगस्त, 2023 को हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, भोजपुरी, पंजाबी, गुजराती, मराठी और बंगाली सहित 10 से ज्यादा भाषाओं में रिलीज होने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें:-इस एक्टर ने बचाई Rakhi Sawant और आदिल खान की टूटती शादी, एक्ट्रेस ने अब किया नाम का खुलासा