नई दिल्ली: बी टाउन में इन दिनों अभिनेत्री तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर का विवाद सबसे हॉट टॉपिक बना हुआ है. इसी मामले में अब फिल्म मेकर विवके अग्निहोत्री के वकील ने तनुश्री पर विवेक की छवि खराब करने के आरोप लगाए हैं. विवेक के वकील ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा है, "मेरे क्लाइंट विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ तनुश्री दत्ता ने जो गलत व्यवहार करने और हैरेस करने के आरोप लगाए हैं वो सरासर झूठे, तुच्छ और अफ़सोसनाक हैं. ये सभी आरोप मेरे क्लाइंट पर गलत नियती के साथ पब्लिसिटी पाने और व्यक्तिगत फायदे के लिए जानबूझकर लगाए गए हैं."


तनुश्री दत्ता ने किया खुलासा, सेट पर निर्देशक ने कहा - कपड़े उतारो और नाचो


विवेक के वकील का कहना है, "हमने अपने क्लाइंट की इच्छानुसार अभिनेत्री को मानहानि के लिए नोसिट भेज दिया है. साथ ही सभी न्यूज़ एजेंसी जो इसे अनैतिकता के साथ प्रमोट कर रही हैं बिना किसी सबूत के मेरे क्लाइंट की छवि खराब करने की कोशिश कर रही हैं."





"इस प्रेस रिलीज के माध्यम से हम सभी न्यूज़ एजेंसी, उनके इलेक्ट्रॉनिक चैनल और सोशल मीडिया हैंडल और पब्लिक से इस केस में मेरे क्लाइंट के खिलाफ हो रही रिपोर्टिंग से बचने का अनुरोध करते हैं. अगर ऐसा नहीं होता है तो हमें इसके खिलाफ लीगल एक्शन लेना पड़ेगा."


नुश्री-नाना विवाद पर खुलकर बोले अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा


'आशिक बनाया आपने' फेम एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के बाद निर्देशक विवेक अग्निहोत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं. तनुश्री दत्ता के ने बताया कि साल 2005 में फिल्म 'चॉकलेट: डीप डार्क सीक्रेट' के सेट पर गलत व्यवहार किया. तनुश्री दत्ता ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने उनने कपड़े उतार कर नाचने को कहा.