(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Vivek Mushran Birthday: 'सौदागर' बन सिनेमा की दुनिया में छा गया था यह एक्टर, जानें क्या काम कर रहे अब?
Vivek Mushran: उन्होंने बड़े पर्दे पर इस अंदाज में दस्तक दी कि हर किसी को नया सितारा नजर आने लगा. बात हो रही है विवेक मुशरान की, जिनका आज बर्थडे है.
Vivek Mushran Unknown Facts: वह सौदागर बनकर सिनेमा में आए और हर किसी के दिल पर छा गए. बात हो रही है विवेक मुशरान की, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में 9 अगस्त 1969 के दिन हुआ था. विवेक भले ही सिनेमा की दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उनका चार्म आज भी बरकरार है. बर्थडे स्पेशल में हम आपको विवेक की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं.
पढ़ाई के बाद किया मुंबई का रुख
विवेक भले ही सोनभद्र से ताल्लुक रखते थे, लेकिन उनकी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में हुई. उन्होंने दिल्ली के हिंडाल्को विद्या निकेतन में पढ़ाई की, जिसके बाद उन्होंने नैनीताल के शेरवुड कॉलेज से हायर एजुकेशन पूरी की. पढ़ाई पूरी करने के बाद विवेक मुशरान ने मुंबई का रुख कर लिया और एक्टिंग की दुनिया में करियर बनाने के लिए कदम बढ़ा दिए.
ऐसे बने सिनेमा के सौदागर
साल 1991 के दौरान विवेक मुशरान को सुभाष घई की फिल्म सौदागर में मौका मिला. उस वक्त विवेक की उम्र महज 21 साल की थी. दिलीप कुमार, राज कुमार, मनीषा कोइराला और जैकी श्रॉफ सरीखे सितारों से सजी यह फिल्म उस जमाने की ब्लॉकबस्टर साबित हुई. फिल्म की कामयाबी का फायदा विवेक मुशरान को भी हुआ. उनके चॉकलेटी लुक ने लड़कियों को अपना दीवाना बना लिया.
दोबारा नहीं मिली पहली फिल्म जैसी कामयाबी
सौदागर से विवेक ने कामयाबी का स्वाद तो चखा, लेकिन उसे वह अगली फिल्मों में बरकरार नहीं रख पाए. डेब्यू के तुरंत बाद विवेक ने फर्स्ट लव लेटर नाम की एक और फिल्म में काम किया. इसके बाद वह बेवफा से वफा, दिल है बेताब, राम जाने समेत कई फिल्मों में नजर आए, लेकिन उन्हें पहली फिल्म जैसी कामयाबी नहीं मिली. इसके चलते विवेक के स्टारडम में कमी आने लगी और वह फिल्मों से दूर होते चले गए.
टीवी की दुनिया में भी कमाया नाम
फिल्मों में कामयाबी नहीं मिलने के बाद विवेक ने टीवी की दुनिया में कदम रख दिया. विवेक का यह फैसला सही साबित हुआ, क्योंकि उन्होंने फिल्मों से ज्यादा शोहरत टीवी की दुनिया में मिली. उन्होंने सोन परी, भास्कर भारती, ऐ-दिल है नादान, परवरिश, निशा और उसके कजिन्स जैसे सीरियल्स में काम किया. इसके अलावा वह 'तमाशा' और 'पिंक' जैसी फिल्मों में साइड रोल निभा चुके हैं. विवेक एंटरटेनमेंट जगत में अब भी एक्टिव हैं, लेकिन उनका लुक काफी बदल चुका है. वह ओटीटी पर 'मर्जी', 'नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड','द हर्टब्रेक होटल' और 'बैंड' जैसी कई वेब सीरीज में भी काम कर चुके हैं.