इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी का रोल निभा रहे विवेक ओबेरॉय और फिल्म के निर्माता संदीप सिंह गुरुवार यानी 28 मार्च को साथ में दिल्ली में चुनाव आयोग के दफ्तर में जाकर अपनी सफाई देंगे. चुनाव आयुक्त से दोनों की मुलाकात का समय दोपहर 12.30 बजे रखा गया है.
आयुष्मान खुराना से कॉम्पिटीशन पर बोले अपारशक्ति, कहा- हम दोनों के अलग रास्ते हैं
इस मुलाकात के बाद दोनों के मीडिया से बात करने की भी पूरी संभावना है. दोनों चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित अपनी सफाई चुनाव आयोग के सामने पेश करेंगे और ये समझाने की कोशिश करेंगे कैसे उनकी ये फिल्म चुनाव आयोग द्वारा लागू की गई आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है.
कर्ज न चुका पाने के चलते सजा काटकर वापस लौटे राजपाल यादव, कहा- नई शुरुआत के लिए तैयार हूं
सूत्र से पता चला है कि निर्माताओं को चुनाव आयोग द्वारा भेजा गया नोटिस बुधवार यानि 27 मार्च को प्राप्त हुआ है. आयोग ने 30 मार्च तक निर्माताओं से इस संबंध में जवाब मांगा था. इससे पहले भी एक अखबार में फिल्म से संबंधित विज्ञापन छपवाए जाने के बाद आयोग ने अखबार, निर्माताओं और टी सीरीज को एक नोटिस जारी कर जवाब मांगा था.
मलाइका अरोड़ा संग अप्रैल की इस तारीख को शादी के बंधन में बंधेंगे अर्जुन कपूर- मीडिया रिपोर्ट्स
26 जनवरी को एबीपी न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में फिल्म के तीन निर्माताओं में से एक संदीप सिंह ने किसी भी तरह के नोटिस मिलने और बीजेपी द्वारा प्रायोजित प्रौपेगेंडा फिल्म होने से इनकार किया था. इसके अलावा, संदीप ने फिल्म को लेकर हो रहे तमाम तरह के विवादों से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए इसे एक प्रेरणादायक फिल्म ठहराया था.
रानी मुखर्जी ने शुरू की 'मर्दानी 2' की शूटिंग, सेट से सामने आई पहली तस्वीर
बता दें कि इस फिल्म पर रोक लगाने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में भी एक याचिका रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की ओर से दायर की गई है.