PM मोदी की जीत पर विवेक ने दी बधाई, राहुल गांधी की हार पर भी साधा निशाना
Loksabha Election Result 2019: पीएम नरेंद्र मोदी की जीत पर विवेक ओबेरॉय ने भी उन्हें बधाई दी है. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी की हार पर भी निशाना साधा.
Loksabha Election Result 2019: 17वें लोकसभा चुनावों के नतीजे आ चुके हैं और बीजेपी ने भारी बहुमत से जीत हासिल की है. पीएम नरेंद्र मोदी की जीत पर विवेक ओबेरॉय ने भी उन्हें बधाई दी है. फिल्म में पीएम मोदी का किरदार निभा रहे विवेक ओबेरॉय ने उन्हें जीत की बधाई खास अंदाज में दी.
विवेक ने ट्वीट कर लिखा, 'नए भारत को नरेंद्र मोदी जी को ये ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए शुभकामनाएं. आज लोकतंत्र, विकास और अखंड भारत की जीत हुई है. भारत के असली हीरो को अपने पीएम के रूप में एक बार फिर पाकर हम गौरवाविंत महसूस कर रहे हैं. आपके एक भारत मिशन में हम सब आपके साथ हैं.'
Congratulations to #NayaBharat for giving a historic victory to @narendramodi ji! Today democracy has won and a progressive & united India has won. We are so proud to have #bharat’s asli hero as our PM again. We are all with you in your mission to make #EkBharat #ShreshtBharat ????????
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) May 23, 2019
पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई के साथ-साथ विवेक ओबेरॉय ने विपक्ष को और खास तौर पर राहुल गांधी को सलाह भी दे डाली. उन्होंने एक अन्य ट्वीट करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, 'वो सभी राजनेता जो पीएम नरेंद्र मोदी के विरोध में एकत्र हुए हैं, उन सब से ये रिक्वेस्ट है कि आप लोग मोदी से नफरत करने की जगह भारत को प्यार करने में अपना अधिक समय लगाएं. भारत को एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मजबूत विपक्ष की जरूरत है.'
लोकसभा चुनावों में शानदार जीत के लिए शाहरुख खान ने दी PM नरेंद्र मोदी को बधाई
To all the politicians who were united by their hate against @narendramodi. A humble request to you all - please spend less time hating #Modi and more time loving #Bharat????????. India needs a sensible opposition for a healthy democracy. Jai Hind ???????? #ElectionResults2019 #ModiPhirSe pic.twitter.com/KWthkLltIH
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) May 23, 2019
इसी बीच उन्होंने एक और ट्वीट किया और स्मृति ईरानी को उनकी जीत बधाई देते हुए बिना नाम लिए राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'आखिरकार अमेठी के लोगों ने वंशवाद की राजनीति को खत्म कर ही दिया. अमेठी के लोगों के साथ अब न्याय होगा. इस उल्लेखनीय जीत के लिए स्मृति ईरानी जी को बधाई. आप इस दौरान दुर्गा की तरह खड़ी रहीं.'
Critics Review: चुनाव में चमके 'पीएम नरेंद्र मोदी' लेकिन दर्शकों को नहीं भाई उनकी बायोपिक
Finally the people of #Amethi have put an end to dynasty politics, अमेठी के लोगों के साथ #AbHogaNyay. Big congratulations @smritiirani ji on this remarkable verdict, you stood like a Durga despite all their attempts to malign you. We are all so proud of you. #VijayiBharat
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) May 23, 2019
बता दें कि इसी शुक्रवार को विवेक ओबेरॉय की फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' रिलीज हुई है. तमाम विवादों के बाद फिल्म को रिलीज किया गया है और दर्शकों से इसे अच्छी प्रतिक्रिया भी मिली.