Loksabha Election Result 2019: 17वें लोकसभा चुनावों के नतीजे आ चुके हैं और बीजेपी ने भारी बहुमत से जीत हासिल की है. पीएम नरेंद्र मोदी की जीत पर विवेक ओबेरॉय ने भी उन्हें बधाई दी है. फिल्म में पीएम मोदी का किरदार निभा रहे विवेक ओबेरॉय ने उन्हें जीत की बधाई खास अंदाज में दी.
विवेक ने ट्वीट कर लिखा, 'नए भारत को नरेंद्र मोदी जी को ये ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए शुभकामनाएं. आज लोकतंत्र, विकास और अखंड भारत की जीत हुई है. भारत के असली हीरो को अपने पीएम के रूप में एक बार फिर पाकर हम गौरवाविंत महसूस कर रहे हैं. आपके एक भारत मिशन में हम सब आपके साथ हैं.'
पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई के साथ-साथ विवेक ओबेरॉय ने विपक्ष को और खास तौर पर राहुल गांधी को सलाह भी दे डाली. उन्होंने एक अन्य ट्वीट करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, 'वो सभी राजनेता जो पीएम नरेंद्र मोदी के विरोध में एकत्र हुए हैं, उन सब से ये रिक्वेस्ट है कि आप लोग मोदी से नफरत करने की जगह भारत को प्यार करने में अपना अधिक समय लगाएं. भारत को एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मजबूत विपक्ष की जरूरत है.'
लोकसभा चुनावों में शानदार जीत के लिए शाहरुख खान ने दी PM नरेंद्र मोदी को बधाई
इसी बीच उन्होंने एक और ट्वीट किया और स्मृति ईरानी को उनकी जीत बधाई देते हुए बिना नाम लिए राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'आखिरकार अमेठी के लोगों ने वंशवाद की राजनीति को खत्म कर ही दिया. अमेठी के लोगों के साथ अब न्याय होगा. इस उल्लेखनीय जीत के लिए स्मृति ईरानी जी को बधाई. आप इस दौरान दुर्गा की तरह खड़ी रहीं.'
Critics Review: चुनाव में चमके 'पीएम नरेंद्र मोदी' लेकिन दर्शकों को नहीं भाई उनकी बायोपिक
बता दें कि इसी शुक्रवार को विवेक ओबेरॉय की फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' रिलीज हुई है. तमाम विवादों के बाद फिल्म को रिलीज किया गया है और दर्शकों से इसे अच्छी प्रतिक्रिया भी मिली.