विवेक ओबेरॉय को मिल रही धमकियों के बाद मुंबई पुलिस ने दी अभिनेता को सुरक्षा
बॉलीवुड अभिनेता सोशल मीडिया पर एक मीम ट्वीट कर काफी विवादों में घिर गए हैं. अब विवेक ओबेरॉय को धमकियां मिल रही हैं जिसके बाद मुंबई पुलिस ने अभिनेता की सुरक्षा बढ़ा दी है.
बॉलीवुड स्टार ऐश्वर्या राय बच्चन, सलमान खान और अभिषेक बच्चन से जुड़ा एक मीम ट्वीट करने पर अभिनेता विवेक ओबेरॉय काफी विवादों में घिर गए हैं. सोशल मीडिया पर चौतरफा आलोचनाओं के बाद विवेक ओबेरॉय को धमकियां भी मिलने लगीं. धमकियों के कारण मुंबई पुलिस ने विवेक ओबेरॉय को सुरक्षा दी है. बुद्धवार शाम करीब 6 बजे जूहु पुलिस ने विवेक ओबेरॉय को सुरक्षा प्रदान की है. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि विवेक ओबेरॉय को धमकियां कहा से मिली हैं.
आपको बता दें कि ओबरॉय ने जो ‘मीम’ साझा किया था, वह तीन हिस्सों ओपिनियन पोल, एग्जिट पोल और रिजल्ट (नतीजे) में बंटा था. ओपिनियन पोल में ऐश्वर्या सलमान के साथ नजर आ रही हैं, एग्जिट पोल में वह विवेक ओबरॉय के साथ और नतीजों में वह अपने पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ नजर आ रही हैं.
Maharashtra: Actor Vivek Oberoi has been provided security by Mumbai police today, after he had received threats. pic.twitter.com/hlreq0X0ku
— ANI (@ANI) 22 May 2019
ट्वीट करने के कुछ ही मिनटों बाद सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स विवेक ओबेरॉय के इस ट्वीट और मानसिकता की आलोचना करने लगे. हालांकि इसके बाद विवेक ओबेरॉय ने सोशल मीडिया पर चौतरफा आलोचना होने के बाद इसके लिए माफी मांगी है और अपने इस विवादित ट्वीट को हटा दिया है.