'पीएम मोदी' बायोपिक रिलीज पर बोले विवेक ओबेरॉय- वे हमें रोक नहीं सकते, राहुल गांधी को भी किया ट्वीट
विवेक ओबेरॉय ने अपनी फिल्म की रिलीज को लेकर हो रही देरी पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा है कि वो फिल्म की रिलीज को रोक नहीं सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी से ट्वीट करते हुए पूछा है कि क्या वो लालू प्रसाद जी की आत्मकथा को भी रोकने का प्रयास करेंगे? या फिर आप हमारी ही फिल्म के पीछे पड़े हैं?
'पीएम नरेंद्र मोदी' बायोपिक इन दिनों रिलीज को लेकर कुछ मुश्किलों का सामना कर रही है. बायोपिक के निर्माताओं द्वारा चुनाव नियमों के उल्लंघन को लेकर विवाद के बीच फिल्म के मुख्य अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने शनिवार को कहा कि कड़े विरोध के कारण रिलीज में विलंब उन्हें रोक नहीं पाएगा.
बायोपिक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभा रहे विवेक ने ट्विटर पर फिल्म की रिलीज के बारे में बात करते हुए एक वीडियो शेयर किया है.
विवेक ने कहा है, "हमने फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' बनाने के लिए जी-जान से प्रयास किया है, जिसे हम आपके साथ पांच अप्रैल को साझा करना चाहते थे, लेकिन कुछ लोग हमें मुश्किल भरे वक्त में ले आए, जिसके कारण हम ऐसा नहीं कर सके..हम प्रयास कर रहे हैं कि हम 11 अप्रैल को आपको फिल्म दिखाएं."
#PMNarendraModi #JaiHind ???????????? @OmungKumar @sandip_Ssingh @sureshoberoi @anandpandit63 @TSeries @ModiTheFilm2019 pic.twitter.com/QSYgeiv2w0
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) April 6, 2019
42 वर्षीय अभिनेता ने न्याय देने के लिए भारतीय न्यायपालिका और अपना समर्थन देने के लिए दर्शकों का धन्यवाद किया. विवेक ओबेरॉय ने कहा, "सोमवार को हमें सुप्रीम कोर्ट ले जाया जा रहा है. हमें उम्मीद है कि हमें वहां भी आशीर्वाद और समर्थन मिलेगा.. मैं और मेरी टीम आपके समर्थन से मिले साहस के लिए आपका धन्यवाद करना चाहेगी.. हम इस वक्त अकेला महसूस कर रहे हैं.. जब आप हमें आशीर्वाद और समर्थन दे रहे हैं.. हम मजबूत महसूस कर रहे हैं."
सनी लियोनी ने जिंदगी के सबसे मुश्किल पलों को शेयर कर बताया- उस वक्त को याद कर आंसू आ जाते हैं
विवेक का कहना है कि कड़ा विरोध उन्हें और निर्माताओं को रोक नहीं सकता. उन्होंने कहा, "हमारी तारीख में विलंब के बाद भी हम अडिग हैं. सर्वोच्च न्यायालय के कई प्रसिद्ध वकीलों सहित हमारे खिलाफ कई शक्तिशाली लोग खड़े हैं. लेकिन हमें पता है कि वे विलंब करा सकते हैं, लेकिन हमें रोक नहीं सकते."
Dear @RahulGandhi ji, on Monday morning in the Honorable Supreme Court, will you also try to stop your alliance partner @laluprasadrjd ji’s autobiography? Or is it just our film you’re after? Is this not #hypocrisy? #DoubleSpeak @yadavtejashwi @INCIndia#PMNarendraModi https://t.co/BW55d5fYaJ
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) April 6, 2019
विवेक ने वीडियो डालने से कुछ क्षण पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी ट्वीट किया. विवेक ने अपने ट्वीट में लिखा, "प्रिय राहुल गांधी जी क्या आप सोमवार सुबह सर्वोच्च न्यायालय में अपने सहयोगी साझेदार लालू प्रसाद जी की आत्मकथा को भी रोकने का प्रयास करेंगे? या फिर आप हमारी ही फिल्म के पीछे पड़े हैं?"
अमीषा पटेल ने सोशल मीडिया पर लगाया हॉटनेस का तड़का, शेयर की ब्लैक बिकिनी पिक