विवेक ओबेरॉय ने अपने एक ट्वीट से विवाद खड़ा कर दिया है और उनके इस ट्वीट को लेकर लगातार माफी की मांग उठ रही है. लेकिन विवेक ओबेरॉय ने माफी मांगने से साफ इंकार कर दिया है. विवेक का कहना है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है इसलिए माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं है.

विवेक ओबेरॉय ने इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने कुछ भी अश्लील या आपत्तिजनक नहीं किया है. इसलिए वो माफी नहीं मांगेंगे. उनका कहना है कि मुझे समझा दें कि मुझे किस बात पर खेद व्यक्त करना चाहिए.

राष्ट्रीय महिला आयोग ने विवेक ओबेरॉय को भेजा नोटिस, ऐश्वर्या के मीम्स को बताया 'अपमानजनक'

विवेक ने अपने बयान में कहा, 'मुझे इतना बताएं कि कुछ गलत है उसमें, कोई अपशब्द है, कोई अश्लील तस्वीर लगाई है, कुछ भी तो नहीं है. किसी ने चुनावों के समय एक मजेदार मीम बनाया, मैंने देखा उस पर हंसा क्योंकि उसमें मेरा मजाक उड़ाया. मैंने देखा उसमें मेरा मजाक उड़ाया और मैंने कहा मैं भी आपके साथ हंसता हूं.'

उन्होंने आगे कहा कि मैं हमेशा से ही ऐसा हूं और खुद पर हंसने में मुझे कोई परेशानी नहीं है. लोग बोल रहे माफी मांगो, मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है माफी मांगने में, मैं तो एक्सपर्ट पर हूं सॉरी बोलने में. लेकिन आप मुझे बता दीजिए कि मैंने क्या गलत किया है.. मैं माफी मांग लूंगा.

क्या है मामला

मोदी बायोपिक का प्रमोशन कर रहे विवेक ने आज सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय की एक तस्वीर पोस्ट की. इस तस्वीर में ओपिनियल पोल, एग्जिट पोल और नतीजों को ऐश्वर्या राय की पर्सनल लाइफ से जोड़कर दिखाया गया है. इसे पोस्ट करते हुए विवेक ने लिखा, ''हाहा, ये बहुत क्रिएटीव है. इसे लेकर कोई पॉलिटिक्स नहीं...जस्ट लाइफ.''



ये देखें वीडियो...