Aishwarya Rai से जुड़े सवाल पर Vivek Oberoi ने जवाब देने से किया मना, कहा- 'ये सब खत्म हो चुका है'
Vivek Oberoi: 'शूटआउट एट लोखंडवाला' में 'माया भाई' का रोल अमर कर देने वाले मशहूर एक्टर विवेक ओबेरॉय अपने हालिया इंटरव्यू में उनकी लवलाइफ से जुड़ा हुआ सवाल कर दिया गया.
![Aishwarya Rai से जुड़े सवाल पर Vivek Oberoi ने जवाब देने से किया मना, कहा- 'ये सब खत्म हो चुका है' Vivek Oberoi Refuse to Talk about Actress Aishwarya Rai Bachchan But Give the advice to Youth Aishwarya Rai से जुड़े सवाल पर Vivek Oberoi ने जवाब देने से किया मना, कहा- 'ये सब खत्म हो चुका है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/15/c11f706b2d3af5e320b1c349806e547f1671046035298462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vivek Oberoi Interview: 'क्रिष 3 (Krrish 3)' के 'काल' और 'शूटआउट एट लोखंडवाला (Shootout at Lokhandwala)' के 'माया' से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में अपनी धाक जमाने वाले मशहूर एक्टर (Actor) विवेक ओबेरॉय ने जितनी शौहरत अपनी फिल्मी लाइफ से लूटी है और उससे कहीं ज्यादा अपनी लवलाइफ को लेकर नाम कमाने वाले विवेक ओबेरॉय से उनके हालिया इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को लेकर सवाल कर दिया गया.
ऐश्वर्या राय बच्चन के नाम पर विवेक ओबेरॉय रहे चुप
विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या राय ने एक वक्त तक डेट कर चुके हैं और इसी बीच एक इंटरव्यू में जब उनसे ऐश्वर्या राय को लेकर सवाल किया गया तो एक्टर ने जवाब देते हुए कहा कि 'ऐसा नहीं है कि मैं इस बारे में बात करने जा रहा हूं क्योंकि ये सब खत्म हो चुका है.' इंटरव्यू में इस बात का इंतजार रहा कि शायद अपनी लवलाइफ के बारे में कुछ बात करेंगे लेकिन विवेक अपने ही अंदाज में इस टॉपिक से बच निकले.
युवाओं को दी सलाह
अपनी बात को जारी रखते हुए विवेक ओबेरॉय ने युवाओं को अपनी राय देते हुए कहा कि 'आप लोग बस अपने काम पर पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ काम कीजिए और अपना 100 प्रतिशत अपने वर्क को ही दीजिए फिर आप देखेंगे कि अगर कोई भी आपको नुकसान पहुचाना चाहता है तो आपको कभी भी कोई लॉस नहीं दे सकेगा और आपके लिए आपका करियर ही सबसे पहले होना चाहिए.'
आपको बता दें विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) अभी भी बॉलीवुड (Bollywood) में पूरी तरह से एक्टिव है और इसके साथ वो सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर (Twitter) और इंस्टाग्राम (Instagram) पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और विवेक ओबेरॉय आजकल अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: फैंस को सरप्राइज देने के लिए तैयार हैं Shriya Pilgaonkar, 'ताजा खबर' में इस किरदार से मचाएंगे धमाल!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)