Vivek Oberoi On His Marriage: विवेक ओबेरॉय बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने 2002 में इंडस्ट्री में कदम रखा और जल्द ही वे सबसे चर्चित सितारों में से एक बन गए. विवेक अपनी दमदार एक्टिंग और गुड लुक्स की वजह जाने जाते थे लेकिन जल्द ही वे कुछ विवादों में फंस गए, जिसका उनके करियर पर काफी असर पड़ा. हालांकि तमाम चुनौतियों के बावजूद विवेक ने सफलता हासिल कर ही ली. वहीं विवेक की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर ने साल 2010 में प्रियंका अल्वा के साथ शादी की थी. तब से वह हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. इस जोड़े के दो बच्चे हैं. वहीं विवेक ने अब एक लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह प्रियंका से शादी करके खुद को काफी लकी फील करते हैं.
प्रियंका अल्वा से शादी कर खुद को लकी मानते हैं विवेक ओबेरॉय
विवेक ओबेरॉय ने अक्सर अपनी शादीशुदा जिंदगी को छिपाकर रखा है. हाल ही में, अभिनेता ने इंडिया टीवी को एक इंटरव्यू दिया था इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वह अपनी पत्नी प्रियंका से शादी करके खुद को भाग्यशाली महसूस करते हैं. एक्टर ने कहा था, “ "मैं बहुत लकी हूं. मैंने जरूर कुछ अच्छा किया होगा या शायद यह मेरे माता-पिता का आशीर्वाद है कि मुझे इतनी वंडरफुल वाइफ मिली है. हम केवल टाइम को लेकर लड़ते हैं."
महंगे तोहफे नहीं चाहतीं विवेक की पत्नी
विवेक ने ये भी कहा कि उनकी पत्नी महंगे तोहफे नहीं बल्कि सिर्फ उनका प्यार और समय चाहती हैं. उन्होंने ये भी कबूल किया कि वह अक्सर काम में बिजी रहते हैं और कोशिश करने के बावजूद, वह अपने काम और पर्सनल लाइफ के बीच बैलेंस बनाने में अच्छे नहीं हैं. विवेक ने कहा, "मेरी पत्नी को हीरे, फैंसी बैग या कार नहीं चाहिए, वह सिर्फ मेरा प्यार और समय चाहती है. वह हमारे बच्चों और परिवार के साथ अच्छा समय बिताना चाहती हैं. मैं काफी काम करने वाला हूं और मैं चीजों को बैलेंस करने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन मेरे पास इतना कुछ है कि मैं इसकी मदद नहीं कर सकता. इसके अलावा, मैं एक परफेक्शनिस्ट हूं और कमिटेड हूं. इसलिए, मैं लोगों को एक बात बताता हूं कि अगर आपकी पत्नी आपके साथ आपका टाइम पाने के लिए लड़ रही है तो आप बेहद लकी हैं."
पत्नी प्रियंका के लिए कॉफी बनाते हैं विवेक
हर शादीशुदा आदमी अपनी नाराज या नाराज़ पत्नी को शांत करने के लिए कुछ तरकीबें अपनाता है। एक पति के रूप में विवेक भी अलग नहीं हैं. इसी इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि जब प्रियंका परेशान हो जाती हैं तो वह उन्हें जगाने के लिए सजी हुई प्लेट में अच्छी कॉफी बनाकर देते हैं. विवेक कहते हैं, "यह उसके चेहरे पर हल्की सी मुस्कान लाती है. जब वह इसका पहला सिप पीती है, तो वह कहती है, 'मैं अभी भी तुमसे परेशान हूं' जब वह कॉफी का आखिरी घूंट पीती है, तो उसका गुस्सा दूर हो जाता है."
विवेक ओबेरॉय प्रोफेशनल लाइफ
वर्क फ्रंट की बात करें तो विवेक ने साल 2002 में राम गोपाल वर्मा की कंपनी से डेब्यू किया. उन्होंने साथिया, काल, मस्ती, युवा, शूटआउट एट लोखंडवाला सहति कई फिल्मों में अभिनय किया. उन्होंने कुछ साउथ इंडियन फिल्मों में भी काम किया. अभिनेता को आखिरी बार एमएक्स प्लेयर सीरीज, धारावी बैंक में सुनील शेट्टी और रोहित शेट्टी की इंडियन पुलिस फोर्स में देखा गया था. फिल्मों के अलावा, विवेक कुछ कंपनियों के भी मालिक हैं. जल्द ही विवेक मस्ती फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त के साथ कमबैक करेंगे.
ये भी पढ़ें:-Stree 2 Box Office Collection Day 40: ‘स्त्री 2’ की 40 दिन बाद भी बादशाहत बरकरार, छठे मंडे भी करोड़ो में किया कारोबार