रानी मुखर्जी की तरह विवेक ओबेरॉय को नहीं मिली थी वैनिटी वैन, 'साथिया' के सेट पर बाथरूम में बदलते थे कपड़े, बेंच पर करते थे आराम
Vivek Oberoi On Saathiya Set: विवेक ओबेरॉय ने खुलासा किया है कि फिल्म 'साथिया' की शूटिंग के दौरान उन्हें वैनिटी वैन नहीं मिली थी. हालांकि रानी मुखर्जी को मिली हुई थी. विवेक बेंच पर आराम करते थे.
Vivek Oberoi On Saathiya Set: बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय अब फिल्मों से ज्यादा बिजनेस पर ध्यान दे रहे हैं. हालांकि एक समय में उन्होंने कई बड़े एक्टर्स और एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है. साल 2002 की फिल्म साथिया में वे रानी मुखर्जी के साथ नजर आए थे. अब सालों बाद एक्टर ने खुलासा किया है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान रानी मुखर्जी को वैनिटी वैन मिली हुई थी, लेकिन उन्हें नहीं.
स्क्रीन से बात करते हुए विवेक ओबेरॉय ने साथिया के सेट से अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने कहा- 'साथिया एक छोटे बजट की फिल्म थी और मेकअप वैन रानी को ही मिलती थी. मुझे रेस्टोरेंट के बाथरूम और होटल के वॉशरूम में जाकर कपड़े बदलने पड़े. मैंने सड़कों पर टच-अप किया. कोई नहीं जानता था कि मैं कौन हूं. मैं ट्रायपॉड को अपने कंधे पर रखता था और बाकी क्रू के साथ चलता था.'
22-23 घंटे की शूटिंग के बाद बेंच पर सोते थे विवेक
विवेक ने आगे कहा- 'साथिया के लिए मैंने 22-23 घंटे तक लगातार शूटिंग की है. मैं बेंच पर अखबार रखता था और झपकी लेता था ताकि मैं फ्रेश दिखूं.' इस दौरान एक्टर ने सेट पर हुए एक हादसे का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया- '12 अप्रैल 2002, कंपनी रिलीज हुई और उस रविवार को हम गेयटी गैलेक्सी के रेलवे चैनल के पास शूटिंग कर रहे थे. ये वो सीन है जहां मैं रानी का पीछा कर रहा हूं. हमने शूटिंग शुरू की, ये एक आम दिन था. तब तक रानी एक स्टार बन चुकी थीं. इसलिए उनके पास एक सिक्योरिटी गार्ड था.'
2000 लोगों से घिर गए थे विवेक
एक्टर ने कहा- 'लगभग 11-12 बजे के आसपास अचानक लोगों ने चंदू भाई चिल्लाना शुरू कर दिया और मैं बहुत मगन हो गया. उन 4-5 लोगों में से लगभग 2000 लोग वहां जमा हो गए और पूरी सुरक्षा व्यवस्था धरी की धरी रह गई. मैं घबरा रहा था क्योंकि एक दिन बर्बाद हो रहा था. शाद मुझे वहां से निकालना चाहता था, इसलिए उसने मुझे रानी की मेकअप वैन में धकेल दिया और मैं खिड़की से बाहर देख रहा था. वे डायलॉग्स चिल्ला रहे थे. आखिरकार, उन्हें पुलिस को बुलाना पड़ा और उन्होंने कहा कि मुझे वहां से निकल जाना चाहिए.'
'मुझे उठाया और पुलिस वैन में डाल दिया'
विवेक ओबेरॉय ने आगे कहा- 'शाद ने दरवाजा खोला और उसने कहा कि रुको और देखो कि ये तुम्हारे लिए है. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं एक स्टार हूं. फिर पुलिस वालों ने मुझे उठाया और पुलिस वैन में डाल दिया और ऐसे ले गए जैसे मैं कोई आम क्रिमिनल हूं. फिर हमने अगले रविवार को पुलिस सिक्योरिटी के साथ वही सीन शूट किया.'