Vivek Oberoi On Refusing Om Shanti Om:  फराह खान की ‘ओम शांति ओम’ बॉलीवुड की क्लासिक फिल्म है जो फैंस के दिलों के करीब है. इस मूवी में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और अर्जुन रामपाल ने लीड रोल प्ले किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में विलेन  'मुकेश मेहरा' के किरदार के लिए विवेक ओबेरॉय पहली पसंद थे लेकिन उन्होंन इस ऑफर को ठुकरा दिया था और बाद में अर्जुन रामपाल ने इस भूमिका को निभाया था. वहीं विवेक ने 17 साल बाद खुलासा किया है कि आखिर उन्होंने ‘ओम शांति ओम’ को ना क्यों कहा था?


विवेक ओबेरॉय ने क्यों ठुकराया था ‘ओम शांति ओम’ का ऑफर?
मेन्सएक्सपी को दिए एक इंटरव्यू में, विवेक ओबेरॉय ने ने खुलासा किया कि उन्हें फराह खान की फिल्म ओम शांति ओम का ऑफिस मिला था लेकिन ये अपूर्व लाखिया के गैंगस्टर ड्रामा, शूटआउट एट लोखंडवाला से क्लैश कर रही था, जिसके लिए वह पहले ही कमिटेड थे. अभिनेता ने बताया, “क्योंकि तारीखें भी टकरा रही थीं और दोनों निगेटिव रोल थे. मुझे मेरी भूमिका (शूटआउट एट लोखंडवाला में) पसंद आई. इसके अलावा, जब फराह ने मुझसे इस रोल के लिए कॉन्टेक्ट किया, तब तक मैंने इस किरदार के लिए अपना पूरा रिसर्च करना शुरू कर दिया था.''


दरअसल जब फराह खान ने उनसे कॉन्टेक्ट किया, तब तक विवेक शूटआउट एट लोखंडवाला में कुख्यात गैंगस्टर 'माया डोलस' की अपनी भूमिका में काफी दिलचस्पी ले चुके थे. विवेक ने कहा, “मैं पुलिस से मिला, उसकी क्राइम फाइलें पढ़ीं और किरदार की कल्पना करना शुरू किया. मैंने उस भूमिका के लिए पहले ही 4-5 महीने की तैयारी कर ली थी. फिर, उस समय, अचानक गियर बदलना और एक दूसरा रोल करना मुश्किल होता.''




विवेक ओबेरॉय दोनों फिल्में करना चाहते थे
विवेक ने आगे कहा, “अगर यह कोई अलग स्थिति होती, तो मैं निश्चित रूप से हाँ कहता. क्यों नहीं? अगर मेरे पास दोनों करने का समय होता तो मैं ओम शांति ओम करना चाहता, फराह ने शानदार फिल्म बनाई है. शाह भाई के साथ काम करना हमेशा अमेजिंग होता है. अपने पूरे करियर में, मुझे साथिया में (शाहरुख खान के साथ) कुछ रातें शूटिंग करने का मौका और मजा मिला, जहां वह फिल्म में उन्होंने गेस्ट रोल किया था.''


ये भी पढ़ें:-Pushpa 2 Box Office Collection Day 20 Worldwide: तीसरे हफ्ते में भी दुनियाभर में बज रहा पुष्पा 2 का डंका, 'बाहुबली 2' और 'दंगल' का गुरूर तोड़ने के पहुंचीं इतनी करीब