Vivek Oberoi Support Priyanka Chopra: हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का नाम इन दिनों लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. हाल ही में प्रियंका ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में होती राजनीति को लेकर बड़ा खुलासा किया था. जिसके बाद प्रियंका चोपड़ा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से हॉलीवुड शिफ्ट हो गईं. प्रियंका के इस बयान के बात सिनेमा जगत के तमाम सेलेब्स उन्हें सपोर्ट करने मैदान में उतर आए हैं. इस बीच बॉलीवुड के फेमस एक्टर विवेक ओबरॉय (Vivek Oberoi) ने भी प्रियंका के बयान का समर्थन किया है और अपनी 20 पुरानी उस विवादित प्रेस कॉन्फ्रेंस को याद किया है.
प्रियंका के बयान पर बोले विवेक ओबरॉय
हिंदी सिनेमा के दमदार एक्टर में से एक विवेक ओबरॉय किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. अपने बेबाक अंदाज के लिए विवेक काफी जाने जाते हैं. हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान विवेक ओबरॉय ने प्रियंका चोपड़ा के ताजा बयान पर अपनी रिएक्शन दिया है. विवेक ने कहा है कि- '20 साल पहले की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मैंने काफी कुछ झेला, उसके बाद में उन चीजों से गुजरा जो गैर जरूरी थी.
बड़ी मुश्किल से मैं इस सब से उभर पाया था. ढेर सारी लॉबिंग, ढेर सारी दमनकारी कहानियां, जैसा की प्रियंका इशारा करती हैं. उनके अनुसार ये हमारी इंडस्ट्री की एक पहचान रही है. ये हमारी फिल्म इंडस्ट्री की डार्क साइड में से एक रहा है. ये चीज एक शख्स को बेहद निराशाजनक महसूस करा सकती है.' इस तरह से प्रियंका चोपड़ा के बयान को मद्देनजर रखते हुए विवेक ओबरॉय ने अपनी बात कही है.
क्या था प्रियंका चोपड़ा का बयान
डैक्स शेफर्ड के पोडकास्ट के दौरान प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कहा था कि- 'इंडस्ट्री में होती राजनीति से मैं परेशान होने लगी थी. मैंने उन लोगों के साथ बीफ लिया था. लोगों ने मुझसे किनारा करना शुरू कर दिया है. जो मुझे काफी बुरा लगा. इसके बाद मैंने अपने नए सफर की तलाश के लिए हॉलीवुड का रुख किया.' मालूम हो कि विवेक ओबरॉय (Vivek Oberoi) से पहले एक्ट्रेस कंगना रनौत और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री प्रियंका का समर्थन कर चुके हैं.