जब प्यार में टूटा था दिल, 4-5 साल तक सदमे में थे विवेक ओबेरॉय, कहा- 'ऐसा लगता था जिंदगी भर सिंगल रहूंगा'
Vivek Oberoi On Heartbreak: एक्टर विवेक ओबेरॉय ने हाल ही में अपने दिल टूटने को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि वो बुरी तरह टूट गए थे और उन्हें ऐसा लगता था जैसे वे जिंदगी भर सिंगल रहेंगे.
Vivek Oberoi On Heartbreak: बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय का नाम एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के साथ जुड़ा और उनके रिलेशनशिप की अफवाहें खूब चर्चा में रहीं. हालांकि दोनों का रिश्ता शादी के मुकाम तक नहीं पहुंच पाया. साल 2010 में विवेक ने प्रियंका अल्वा से शादी रचाई. अब हाल ही में एक्टर ने अपने दिल टूटने को लेकर बात की और बताया कि उन्हें ऐसा लगता था जैसे वे जिंदगी भर सिंगल रहेंगे.
मेन एक्सपी से बात करते हुए विवेक ओबेरॉय ने कहा- 'कई लोग उल्टी दिशा में जाते हैं. वे अपने रास्ते में आने वाली हर लड़की को डेट करने का फैसला करते हैं और कभी भी सीरियसली कमिटेड नहीं होने की कसम खाते हैं क्योंकि इससे बहुत दुख होता है. अपने हार्ट ब्रेक को लेकर बात करते हुए विवेक ने कहा कि वे चार-पांच साल तक सदमे में थे.'
'लग रहा था कि मैं जिंदगी भर सिंगल रहूंगा'
विवेक ने कहा- 'हम अक्सर ट्रीटमेंट के प्रॉसेस के बजाय इमोशनल रिएक्शन पर फोकस करते हैं. मेरा इमोश्नल रिएक्शन 4-5 साल तक चला. जब तक मुझे प्रियंका नहीं मिली तब तक ये मुश्किल था. मैं नेगेटिव मेंटैलिटी में फंस गया था, मुझे लग रहा था कि मैं जिंदगी भर सिंगल रहूंगा. मैं भूल गया कि मैं वाकई में कौन था, एक लड़का जो डेडिकेशन के साथ प्यार में था. मैंने खुद को बदल लिया और खुद को सजा दे रहा था.'
लोगों को दी खास सलाह
विवेक ओबेरॉय यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे सलाह दी कि अपना बहुत कुछ किसी ऐसे इंसान को देने से बचें जिसने उनका भरोसा ना कमाया हो. उन्होंने कहा- 'अगर ये आपकी गलती नहीं थी और आप बिल्कुल बेकसूर थे, लेकिन आपका इस्तेमाल या दुर्व्यवहार किया गया, तो अपनी सुरक्षा करना जरूरी है. जब तक आपको तसल्ली न हो जाएं कि वो शख्स इसके काबिल है, तब तक किसी को अपना बहुत कुछ न दें.'
ये भी पढ़ें: 'एक महीना शराब से दूर रह सकता हूं...' इस वजह से शक्ति कपूर ने लिया था बिग बॉस में हिस्सा, खुद खोला था राज