चुनाव पर बोले विवेक ओबेरॉय- राजनीति में आया तो गुजरात की वडोदरा सीट से लडूंगा चुनाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' में उनकी भूमिका निभाने वाले अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कहा कि अगर वह राजनीति में शामिल होते हैं तो वह 2024 के लोकसभा चुनाव में वडोदरा से चुनाव लड़ सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' में उनकी भूमिका निभाने वाले अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कहा कि अगर वह राजनीति में शामिल होते हैं तो वह 2024 के लोकसभा चुनाव में वडोदरा से चुनाव लड़ सकते हैं.
उमंग कुमार द्वारा निर्देशित अपनी फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ के प्रचार के लिए आये अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने पारुल विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ एक संवाद सत्र में भाग लेने के दौरान ये बात कही.
'पीएम मोदी' बायोपिक रिलीज पर बोले विवेक ओबेरॉय- वे हमें रोक नहीं सकते, राहुल गांधी को भी किया ट्वीट
इससे पहले विवेक ओबेरॉय का नाम गुजरात में सत्तारूढ़ बीजेपी के 40 स्टार प्रचारकों में शामिल है. इस सूची में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ अभिनेता परेश रावल और हेमा मालिनी के भी नाम हैं.
#PMNarendraModi #JaiHind 🇮🇳🙏 @OmungKumar @sandip_Ssingh @sureshoberoi @anandpandit63 @TSeries @ModiTheFilm2019 pic.twitter.com/QSYgeiv2w0
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) April 6, 2019
आपको बता दें कि हाई कोर्ट ने शुक्रवार को बायोपिक की रिलीज पर रोक लगाने की याचिका पर तत्काल सुनवायी से इनकार कर दिया.
विवेक ने फिल्म के बारे में कहा, ‘‘यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की प्रेरणादायक कहानी है, जो देश के प्रधानमंत्री बने और बिना किसी समर्थन या जातिगत राजनीति के दुनिया के सबसे बड़े नेताओं में से एक हैं.’’
In Pics: मानुषी छिल्लर ने कराया बोल्ड फोटोशूट, सोशल मीडिया पर हो रहा है खूब वायरल