प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के खास मेहमान होंगे विवेक ओबेरॉय
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने इस ख़बर की जानकारी देते हुए एबीपी न्यूज़ को बताया की विवेक ओबेरॉय और संदीप सिंह दोनों गुरुवार की सुबह नयी दिल्ली पहुंचेंगे.
मुम्बई : हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' में प्रधानमंत्री मोदी का किरदार निभानेवाले अभिनेता विवेक ओबेरॉय और फिल्म के सह-निर्माता संदीप सिंह 30 मई को होनेवाले मोदी और उनके मंत्रिमंडल के शपथ विधि समारोह में खास मेहमान के तौर पर मौजूद रहेंगे.
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने इस ख़बर की जानकारी देते हुए एबीपी न्यूज़ को बताया की विवेक ओबेरॉय और संदीप सिंह दोनों गुरुवार की सुबह नयी दिल्ली पहुंचेंगे.
गौरतलब है कि 2014 में जब नरेंद्र मोदी पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने थे तो बॉलीवुड से सलमाम खान और उनके पिता सलीम खान उनके शपथ विधि समारोह में खास मेहमान बनकर पहुंचे थे.
उल्लेखनीय है कि 24 मई को फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' की रिलीज़ होने से से चार दिन पहले यानि 20 मई को विवेक ओबेरॉय और संदीप सिंह ने बीजेपी नेताओं और मंत्रियों के लिए नयी दिल्ली में दो स्पेशल स्क्रिनिंग का आयोजन किया था. हालांकि फिल्म के मेकर्स और खुद विवेक ओबेरॉय हमेशा से इस बात से इनकार करते रहे हैं कि इस फिल्म के निर्माण में उन्हें बीजेपी अथवा प्रधानमंत्री से किसी भी तरह का सहयोग मिला है.
याद दिला दें कि मोदी पर बनी बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी पहले 12 अप्रैल को (आम चुनाव के पहले चरण के मतदान के एक दिन बाद) होनेवाली थी, मगर कई विपक्षी पार्टियों द्वारा इसपर आपत्ति किये जाने के बाद चुनाव आयोग ने 19 मई को आम चुनावों के अंतिम चरण के खत्म हो जाने तक फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी. ऐसे में फिल्म के निर्मातों ने सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया था, मगर उन्हें सुप्रीम कोर्ट से भी कोई राहत नहीं मिली थी.
उल्लेखनीय है कि रिलीज के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखाया है और फिल्म का अब तक का कारोबार फीका ही रहा है. विश्वनीय फिल्म समीक्षकों की भी फिल्म को सराहना नहीं मिली है.